Rey Mysterio and Karrion Kross: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) के बीच ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। काफी समय से दोनों के दुश्मनी देखने को मिल रही थी और अब जाकर उन्हें आमने-सामने आने का मौका मिला। इस मुकाबले में दिग्गज का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन को हराते हुए बड़ा झटका दिया।WWE SmackDown में Rey Mysterio और Karrion Kross के बीच हुआ शानदार मुकाबलाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FALL AND PRAY. #SmackDown #WWE7523FALL AND PRAY. ⏳❌#SmackDown #WWE https://t.co/ejIUF9LMWlमैच की शुरुआत में कैरियन क्रॉस ने डॉमिनेट किया और रे मिस्टीरियो को रिंग के बाहर किया। मिस्टीरियो ने वापसी की और क्रॉस को रिंग पोस्ट में दे मारा। साथ ही उनपर रिंग से स्लाइड करके बैरिकेड पर मूव लगाया। कैरियन ने बाद में काफी समय तक अपना दबदबा बनाया और बीच-बीच में मिस्टीरियो ने वापसी करने की कोशिश की।उन्होंने क्रॉस को 619 के लिए सेटअप किया लेकिन स्कार्लेट ने इंटरफेयर किया। उन्होंने मिस्टीरियो को मूव लगाने से रोका लेकिन फिर भी मिस्टीरियो ने वापसी की। उन्होंने दूसरी साइड क्रॉस पर 619 लगाया। बाद में रे ने कैरियन क्रॉस पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन किया लेकिन हील स्टार ने किकआउट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Kross kicks out of the 619-Splash combo. 🤯#SmackDown #WWE167Kross kicks out of the 619-Splash combo. 🤯#SmackDown #WWE https://t.co/OHcqHMkNjNक्रॉस ने उठाकर रे को पटका और एक बार फिर जबरदस्त मूव लगाने की कोशिश की। हालांकि, रे ने इस बार मूव को काउंटर करके क्रॉस को रोलअप की मदद से हरा दिया। स्कार्लेट और कैरियन दोनों ही इस हार से निराश दिख रहे थे। साथ ही क्रॉस की आंखों में गुस्सा दिख रहा था और वो जरूर ही आने वाले समय में बदला लेने की कोशिश करेंगे।2023 के मेंस Royal Rumble मैच में कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो दोनों नज़र आएंगे। ऐसे में क्रॉस यहां जरूर रे का सामना कर सकते हैं। यहां वो दिग्गज को एलिमिनेट करके बदला लेने का प्रयास कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच स्टोरीलाइन जारी रह सकती है और वो एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं। देखना होगा कि दोनों में से कौन Royal Rumble मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@reymysterio steals the win! #SmackDown #WWE5317.@reymysterio steals the win! #SmackDown #WWE https://t.co/RVzu7JGJqjWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।