रे मिस्टीरियो के इम्पैक्ट रैसलिंग का दामन थामने को लेकर नई अपडेट सामने आई

हाल के Wrestling Observer Radio पर डेव मेल्टज़र ने इस बात पर रौशनी डाली कि आने वाले समय में हम रे मिस्टीरियो को इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बनता देख सकते हैं, खासकर इस सप्ताह ऑरलैंडो में शुरू होने वाली टेपिंग्स के दौरान। रे पिछली गर्मियों में भी इम्पैक्ट के साथ बातचीत कर रहे थे पर वो कभी पूरी ही नहीं हुई। हालांकि केरेन जेर्रेट ने इंस्टाग्राम पर ये कहा भी था कि उन्होंने साइनिंग कर ली है। उस समय इनकी वापसी या एंट्री की कहानी भी सोच ली गई थी, जिसमें GFW के मालिक जैफ जेर्रेट बाउंड फ़ॉर ग्लोरी पर अल्बर्टो के साथ एक मैच की रूपरेखा तैयार करेंगे, पर अंतिम समय में एक चोट के कारण बाहर हो जाएंगे, जिनकी जगह लेने रे मिस्टीरियो आ जाएंगे। इससे पहले कि जैफ बाहर जाते, रे ने कॉन्ट्रेक्ट को साइन करने से इंकार कर दिया और शो में इस मैच के लिए प्लान्स बदल दिए गए। इस समय भी रे द्वारा इम्पैक्ट के साथ साइन करना उतनी ही दूर है, जितनी दूर पिछली गर्मियों में था। ये देखना दिलचस्प होगा कि जब कम्पनी अपने सारे बड़े खर्चे वाले रैसलर्स को कम कर रही है तो रे किस कॉन्ट्रेक्ट के अंतर्गत एंट्री करेंगे। इसकी वजह से जेम्स स्टॉर्म ने इम्पैक्ट रैसलिंग से खुद को अलग कर लिया और प्राप्त खबरों के आधार पर बॉबी लैशली, EC3 और एडी एडवर्ड्स भी जल्द ही खुद को इम्पैक्ट से अलग कर लेंगे। इस हफ्ते शूरु होने वाली टेपिंग्स के लिए रे ने साइन नहीं किया है, और ये मुमकिन है कि ये भी अल्बर्टो डेल रियो कि तरह अपने अपीयरेंस वाले दिन ही कॉन्ट्रेक्ट साइन करें। रे मिस्टीरियो को WWE में देखना एक सुखद अनुभव होगा पर इस समय वो एल पैट्रन की तरह का कॉन्ट्रेक्ट करके जब चाहे तब इंडिपेंडेंट शोज़ का भी हिस्सा बन सकेंगे, जिसकी वजह से WWE के हेक्टिक स्केड्यूल की जगह उनके शरीर पर कम असर पड़ेगा। लेखक: डैविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications