SmackDown: WWE के मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में अपना अगला चैलेंजर मिला था। ब्लू ब्रांड के उस इवेंट में रिकोशे (Ricochet), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और शेमस (Sheamus) के बीच आईसी टाइटल नंबर-1 कंटेंडर मैच होने वाला था।
मगर इवेंट में ड्रू मैकइंटायर द्वारा अटैक के कारण क्रॉस को उस मैच से बाहर होना पड़ा। उन्हें रे मिस्टीरियो से रिप्लेस किया गया, जिन्होंने इस मैच को जीतकर सबको चौंका दिया था। अब WWE ने रे मिस्टीरियो और गुंथर के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच की तारीख का ऐलान किया है।
SmackDown के हालिया एपिसोड में बताया गया कि मिस्टीरियो, Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से पिछले ब्लू ब्रांड के शो में गुंथर को आईसी चैंपियनशिप बेल्ट के लिए चैलेंज करेंगे। ये भी खबरें हैं कि 4 नवंबर के SmackDown एपिसोड को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया जाएगा।
अब WWE SmackDown रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं रे मिस्टीरियो
आपको याद दिला दें कि Clash at the Castle 2022 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता, रे मिस्टीरियो को धोखा देकर द जजमेंट डे को जॉइन कर लिया था। वहीं Raw में कई हफ्तों तक डॉमिनिक दिग्गज सुपरस्टार को अपने ऊपर अटैक करने के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे थे।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अपने बेटे पर अटैक नहीं कर पा रहे थे। वहीं SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रे मिस्टीरियो ने ट्रिपल एच से कहा था कि वो अपने बेटे पर अटैक नहीं कर सकते, इसलिए रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।
ब्लू ब्रांड के उसी इवेंट में आगे चलकर ऐलान किया गया कि मिस्टीरियो अब SmackDown रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बन गए हैं। इसलिए कम से कम अभी के लिए ऐसा कहा जा सकता है कि उनका डॉमिनिक के साथ लड़ाई का एंगल खत्म हो गया है।
अब सबकी नजरें रे मिस्टीरियो बनाम गुंथर आईसी चैंपियनशिप मैच पर टिकी होंगी, क्योंकि एक दिग्गज के खिलाफ जीत गुंथर के चैंपियनशिप सफर को यादगार बना सकती है। मिस्टीरियो आखिरी बार साल 2009 में आईसी चैंपियन बने थे, इसलिए ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो 13 साल बाद अपने करियर की तीसरी आईसी चैंपियनशिप बेल्ट जीत पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।