WWE ने एक खास वीडियो जारी कर रे मिस्टीरियो को सम्मानित किया

WWE पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में हिस्पेनिक हैरीटेज मंथ को सेलिब्रेट करने के लिए कई सारे प्रोमो शेयर कर रही है। इस कड़ी में WWE ने अपने पूर्व हाई फ्लायर सुपरस्टार रे मिस्टीरियो को लेकर एक शानदार वीडियो पैकेज बनाया। रे मिस्टीरियो ने साल 2015 में WWE को छोड़ दिया था। उन्हें प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे फेमस हाई फ्लायर्स में से एक माना जाता है। रे मिस्टीरियो ने क्रूजरवेट डिवीजन से शुरुआत की और अपने आपको मेन स्ट्रीम रैसलिंग का बड़ा सुपरस्टार बना लिया। हाइट में छोटा होने के बाद भी मिस्टीरियो ने कई बड़े-बड़े धुरंधरों को ढेर किया। उन्होंने WWE में लगभग हर एक टाइटल अपने नाम किया, जिनमें WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर वीडियो पोस्ट की। जिसमें रे के रैसलिंग के शुरुआत दिनों के बारे में बताया गया, वीडियो में बताया गया कि मिस्टीरियो ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही रैसलिंग करना शुरु कर दिया था। वीडियो पैकेज के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स ने रे मिस्टीरियो को लेकर अपनी अपनी राय रखी। वीडियो पैकेज में रे मिस्टीरियो के बारे में बोलते हुए कोफी किंग्सटन ने कहा, "वो कुछ बड़ा ही शानदार करने वाले हैं, इस बात की गारंटी कई सारे लोग दे सकते थे।" वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रे मिस्टीरियो के अच्छे दोस्त एडी गुरैरो की दुखद मौत ने उन्हें रॉयल रम्बल 2006 में जीत दिलाई। उसके बाद मिस्टीरियो ने रैसलमेनिया 22 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। जॉन सीना ने कहा कि रे मिस्टीरियो के सुपरहीरो हैं। एजे स्टाइल्स ने उनके बारे में कहा कि वो कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

youtube-cover

हिस्पेनिक हैरीटेज मंथ के दौरान WWE और NBC ऐसे कई और सुपरस्टार्स को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि देने की कोशिश करेगी। वो एडी गुरैरो को पहले ही श्रद्धांजलि दे चुके हैं। आपको बता दें कि रे मिस्टीरियो किसी भी रैसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। ऐसे में WWE के साथ आने की उनकी संभावना काफी प्रबल हो जाती है।