पूर्व WWE सुपरस्टार और चैंपियन रे मिस्टीरियो ने Sports Illustrated recently को हाल ही में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान मिस्टीरियो मे साफ किया अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो फ्यूचर में इम्पैक्ट रैसलिंग में काम करने के लिए तैयार है। लगभग WWE में 15 साल बिताने के बाद रे मिस्टीरियो ने कंपनी को साल 2015 में छोड़ दिया था। जिसके बाद वो AAA और यूनाइडेट इंनडिपेंडेंट सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया। रे मिस्टीरियो ने अपनी धमाकेदार स्किल्स NJPW में भी दिखाई। लूचा अंडरग्रांउड रहते हुए उन्हें खिताब भी जीते। इंटरव्यू के दौरान मिस्टीरियो ने बताया कि कुछ वक्त पहले उनकी बात इम्पैक्ट रैसलिंग से हुई थी। द मास्टर ऑफ 619 का कहना है कि उनको इस कंपनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। "मैंने पिछले कुछ समय पहले इम्पैक्ट रैसलिंग से बात की थी कुछ अच्छे शो के लिए। ऐसा नहीं है कि मैं बेताब हूं उनके साथ काम करने के लिए, लेकिन हां मैं उनके साथ काम कर सकता हूं। मैं कोई लूचा अंडरग्राउंड के रूप में नहीं काम करने वाला है, मेरा दिमाग में कुछ और प्लान्स है। " वहीं रे मिस्टीरियो ने अपनी डील के बारे में बात करते हुए काफी सारी बातें सामने रखी। " मैं किसी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के मूड में न हीं हूं, लेकिन हां मैं कुछ अच्छे शो करना चाहता हूं। फैंस कुछ अच्छे और ड्रीम मैच देखना चाहता हूं। अगर फैंस जबरदस्त मैच देखना चाहते हैं तो उन्हें ये मौका दिया जाना चाहिए " खैर, मिस्टीरियो ने अपनी इच्छा इम्पैक्ट रैसलिंग के लिए जाहिर कर दी जो एक अच्छा संकेत है। अगर मिस्टीरियो आने वाले वक्त में जैफ जैरेट के साथ मिल कर इंम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बन जाते है, तो ये कंपनी कुछ समय बाद ऊपर जा सकती है साथ ही कंपनी को काफी फायदा मिस्टीरियो अपने नाम से पहुंचा सकते हैं क्योंकि रे मिस्टीरियो नाम रैसलिंग की दुनिया में काफी बड़ा है।