WWE दिग्गज अपने बेटे से परेशान होकर होना चाहता था रिटायर, Triple H की मदद से मिला चैंपियनशिप के लिए बहुत बड़ा मौका

triple h helps rey mysterio smackdown
रे मिस्टीरियो अब SmackDown में परफॉर्म करेंगे

Rey Mysterio: WWE में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के सामने पिछले कुछ हफ्तों से उनके बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) बड़ी चुनौती बनकर खड़े हुए थे, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अब स्मैकडाउन (SmackDown) में परफॉर्म करते नजर आएंगे।

इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज रे मिस्टीरियो ने ट्रिपल एच से कहा कि वो अपने बेटे के खिलाफ खड़े होने से तंग आ चुके हैं और उनसे नहीं लड़ पाएंगे, इसलिए उन्होंने रिटायर होने का प्लान बनाया है। मगर कंपनी के क्रिएटिव हेड ने उन्हें इससे बचने का कुछ नया तरीका ढूंढने का दिलासा दिया।

.@reymysterio QUITS ⁉️We did not see that coming 🤯#SmackDown #WWE https://t.co/Pd4Rz0DOSU

इवेंट में रिकोशे, सोलो सिकोआ, शेमस और कैरियन क्रॉस के बीच WWE आईसी टाइटल का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए फैटल4-वे मैच होने वाला था, जिसमें क्रॉस के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें रे मिस्टीरियो से रिप्लेस किया गया। वहीं सबको चौंकाते हुए रे मिस्टीरियो ने जीत दर्ज कर गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त कर लिया है।

इस मैच की दिलचस्प बात ये भी रही कि द ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ को उनके टीम मेंबर्स, सैमी ज़ेन और जे उसो ने अपने साथी को जीत दिलाने की खूब कोशिश की, लेकिन सिकोआ को हार झेलनी पड़ी। वहीं मैच के अंतिम क्षणों में रे मिस्टीरियो और रिकोशे का एक-दूसरे से भिड़ना इस बात के संकेत हैं कि रिकोशे को भी जल्द पुश मिलना शुरू हो सकता है।

WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता को लगा दिया था थप्पड़

The Judgment Day continue ruining Rey Mysterio's life!#WWERaw #WWE https://t.co/cY91agBtJk

आपको बता दें कि जब रे मिस्टीरियो Raw में थे, तब द जजमेंट डे हर हफ्ते उन्हें परेशान कर रहा था। वहीं उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी एक आदर्श हील सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए अपने पिता को खुद पर अटैक करने के लिए उकसा रहे थे।

Raw के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां डॉमिनिक ने अपने पिता से अटैक करने के लिए कहा, लेकिन जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐसा नहीं कर पाए तो डॉमिनिक ने अपने पिता को हजारों फैंस के सामने थप्पड़ लगा दिया था। फिलहाल के लिए रे मिस्टीरियो के SmackDown में जाने से द जजमेंट डे vs रे मिस्टीरियो एंगल खत्म हो गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment