रे मिस्टीरियो ने अपने 3 फेवरेट हाई फ्लाइंग रैसलरों के नाम बताए

शॉन वाल्टमैन एक्स-पैक की 1,2,360 पोडकास्ट पर रैसलिंग लेजेंड और मेक्सिको की शान रे मिस्टिरियो ने अपने पसंदीदा हाई फ्लाइंग रैसलर्स के बारे में बताया। रे मिस्टिरियो ने इस शो पर रॉयल रंबल 2018 और जेद्दाह, सऊदी अरब के 50 रैसलरों वाले सबसे बड़े रॉयल रंबल में शिरकत करने के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रे एक बेहद सम्माननीय और इनोवेटिव हाई फ्लायर रैसलर हैं, और उन्होंने इसका मुजायरा इस साल के अपने मैचेज़ के दौरान दिया था। इस पोडकास्ट में उन्होंने अपने 3 पसंदीदा हाई फ्लायर्स के बारे में बताया। जो बात सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली थी वो ये कि उन्होंने 3 अलग अलग देशों से अपने पसंदीदा हाई फ्लायर्स चुने। उनके मुताबिक इस समय के 3 सबसे अच्छे हाई फ्लायर्स हैं मेक्सिको से रे फेनिक्स, यूएस से रिकोशे और यूके से विल ऑस्प्रे। "ये सही भी है क्योंकि ये तीनों अलग अलग देशों से हैं और अपने तरीके से हाई फ्लाइंग को बेहतर बना रहे हैं। मैं इन तीनों को एक साथ एक मैच में देखना चाहूंगा।" इसके साथ-साथ उन्होंने कोड़ी रोडस के बारे में भी बात की और कहा कि वो इस अमेरिकन नाइटमेयर से WWE की रिंग के बाहर मिलना चाहेंगे। अगर ऐसा NJPW की रिंग में होगा तो भी अच्छा ही होगा। वो एक समय तक WWE के साथ रहे हैं और अब वो एक ऐसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं जहां पर वो रैसलिंग कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि वो अपने काम को करते हुए खुश हैं और हर रैसलर की ज़िंदगी में वो पल आता है जहां वो ऐसा कुछ करना चाहते हैं जिसे करते हुए उन्हें मज़ा आए और वो इस समय उसी स्थिति में हैं। वो एक ऐसी कम्पनी के साथ हैं जो जापान में होते हुए भी यूएस में अपना इम्पैक्ट बना रही है। रे मिस्टिरियो अगले महीने NJPW के डोमिनियन पे-पर-व्यू के द्वारा कम्पनी में डेब्यू करने वाले हैं। वैसे तो हम भी रे मिस्टिरियो की इस सूची से सहमत हैं। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला