स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार और लूचा अंडरग्राउंड स्टार रे मिस्टीरियो अब एक फ्री एजेंट हैं और इसके साथ ही WWE और ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग 3 बार के WWE चैंपियन को अपने साथ जोड़ने चाहती हैं। रे मिस्टीरियो काफी प्रसिद्ध लूचाडोर में से एक हैं और उन्होंने wcw के क्रूजरवेट डिविजन में काफी नाम कमाया। रे मिस्टीरियो ने उसके बाद WCW के बंद होने के बाद WWE को जॉइन किया और वो वहां एक मेन इवेंट स्टार बने। रे मिस्टीरियो ने उसके बाद 2015 में लूचा अंडरग्राउंड के साथ करार किया और वो वहां जाकर LU Trios चैंपियन बने और प्रोमोशन के साथ रहते हुए उन्होंने काफी सफलता हासिल की. स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की रिपोर्ट के अनुसार WWE और ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग दोनों ही इस समय मिस्टीरियो के साथ कांटेक्ट में हैं। रे मिस्टीरियो एक बड़ा नाम है और दोनों ही रैसलिंग कंपनी को इस अनुभवी के स्टार के जुड़ने से काफी फायदा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग जल्द से अल्बर्टो एल पैट्रन के मामले से निकलना चाहती है, जिनके ऊपर इस समय घरेलू हिंसा का आरोप लगा हुआ है। एक चीज को रे मिस्टीरियो को WWE के साथ जुड़ने के लिए बढ़ावा दे सकती है और वो परफोर्मेंस सेंटर। मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक इस समय प्रो रैसलर बनने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं और WWE की आर्ट ट्रेनिंग फेसिलिटी रे मिस्टीरियो को वापस लाने के लिए मना सकती है। यह तो वक़्त ही बताएगा कि रे मिस्टीरियो का अंतिम फैसला क्या होता है। वो अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आगर वो ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग में जाते हैं, तो वो वहां एक बड़े स्टार के रूप में पुश पा सकते हैं। हालांकि WWE की मार्केटिंग पावर उन्हें कन्विंस करने में कामयाब हो सकती है और मिस्टीरियो एक बार फिर WWE में नजर आ सकते हैं, लेकिन उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिले इस बात की उम्मीद काफी कम है।