रे मिस्टीरियो ने हाल ही में डेविड लाग्रेका के शो ओपन बस्टेड रेडियो में WWE हाॅल ऑफर फेमर मार्क हैनरी के साथ शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रो रैसलिंग के विकास के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनके रैसलिंग करियर में ज्यादा दिन रह नही गये हैं, लेकिन हाल में WWE में वापसी के बाद से उन्हें जिस तरह से मौके मिले है, उसने उनके उन पुराने दिनों की इच्छाओं को जगा दिया, जब उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में पहली बार इस इंडस्ट्री में कदम रखा था।
मिस्टीरियो जो हाल ही में टखने में चोट से जूझ रहे थे, और वो वर्तमान में WWE टीवी शो और लाइव इवेंट में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अब उस तरह फुल टाइम शेड्यूल में काम नही कर सकते, जैसा वो कई सालों पहले किया करते थे।
रैसलिंग लैजेंड रे मिस्टीरियो ने कहा, "मैंने न केवल रैसलिंग का विकास होते देखा है, बल्कि इस दौरान उन्होंने इसे जिया भी है। इतने सालों मे रैसलिंग काफी बदल चुकी है और मुझे खुद रैसलिंग करते हुए 30 साल से अधिक हो गए हैं। भले ही उन्होंने 14 साल की उम्र में रैसलिंग इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था, परंतु ऐसा करने के लिए किसी ने उन पर दवाब नही बनाया था, बल्कि मैं खुद इस खेल का हिस्सा बनना चाहते थे।" इस इंडस्ट्री में आते ही उन्हें कई मौके मिले, और उन्होंने इन मौकों को भुनाया भी, और यही वो चीज थी जिसने उन्हें उस उम्र में दूसरो बच्चों से अलग नजरिये से दुनिया देखने में मदद की।
WWE में अपनी वापसी के बाद से ही मिस्टीरियो ने कई रैसलर्स का सामना किया। और इन सबमें से उन्होंने स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार एंड्राडे की काफी तरफ की। उन्होंने कहा कि एंड्राडे रिंग में काफी शानदार हैं, और उन जैसे रैसलर्स को देखकर मुझे लगता है कि वे एक बार फिर पहले जैसी रैसलिंग कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं