पूर्व WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने Sports Illustrated को दिए अपने इंटरव्यू में अपने रैसलिंग करियर से लेकर अपने सबसे पसंदीदा रैसलर्स की लिस्ट भी बताई। साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कंपनी को छोड़ने का कोई दुख नहीं है। अपने वक्त को याद करते हुए मिस्टीरियो ने कहा कि रैंडी ऑर्टन सबसे शानदार रैसलर है। WWE को उनसे अच्छा रैसलर कभी नहीं मिल सकता, क्योंकि उनका स्टाइल एकदम अलग है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को भी रैंडी के स्टाइल के बारे में बोला है क्योंकि वो खुद रैसलिंग सीख रहा है और ऑर्टन के स्टाइल से काफी मदद मिलेगी। ऑर्टन के बारे में मिस्टीरियो ने कहा कि- "रैंडी हमेशा से मेरे लिए रैसलिंग में एक शानदार सुपरस्टार रहे हैं, मैं उनके ना ही स्टाइल के बारे में बोल रहा हूं ना ही टैलेंट के बारे में फिर भी वो मेरे लिए हीरो हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा स्टाइल किसी के पास भी होगा, या हो सकता है। मैं उनके स्टाइल का फैन हूं , इतना ही नहीं उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता।" " रैंडी मेरे बेटे लिए प्ररणा से कम नहीं है, क्योंकि वो भी जनवरी में ट्रेनिंग शुरु कर रहा है। मैंने ही उसे कहा कि वो रैंडी को देखे और उनसे कुछ सीखे। मैं रैंडी की इज्जत करता हूं, और वो जब रिंग में होते है तो बेहतरीन लगते है।" Sports Illustrated से कहा कि उन्हें WWE को छोडने का कोई भी गम नहीं है, उन्हें लगता है कि उन्होंने सही वक्त पर अलविदा कहा। मिस्टीरियो ने कहा कि वो अपनी फैमिली को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे इस कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ा। "कंपनी को सही समय पर अलविदा कहा, हालांकि मेरा कॉनट्रैक्ट आने वाला था लेकिन मेरे बच्चे बड़े हो रहे थे, मुझे लगा कि अब उन सभी को समय देना चाहिए। इससे पहले मैं कभी इस बारे में सोच नहीं पाया क्योंकि मैं अपने कामों में बीजी रहता था और घर से दूर रहता था। मैं एक पिता हूं और मैं अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा था, लेकिन अब मेरा सारा समय उनके साथ रहता है। " मिस्टीरियो से उनके तीन विरोधियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने बेस्ट फ्रैंड एडी गुरेरो के बारे मे कहा कि मैं उनका नाम लेना चाहुंगा, लेकिन वो मेरे दोस्त थे, और हमने काफी काम किया है। उन्होंने बताया कि (पसीकोसिस AAA) (डीन मालेंको WCW) कर्ट एंगल या फिर ऑर्टन में से कोई भी लिस्ट में शामिल हो सकता हैं। मिस्टीरियो के मुताबिक" बिना शक के एडी तो रहेंगे ही, लेकिन मैंने तीनों कंपनी से एक-एक रैसलर्स को चुना।"