रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक रे मिस्टीरियो को बाई सैप्स में चोट आई हैं। मिस्टीरियो को ये चोट तब आई जब वो US प्रमोशन नॉर्थइस्ट रैसलिंग के लिए टैग मैच लड़ रहे थे। रे मिस्टीरियो ने इस साल रॉयल रंबल 2018 में 27वें नंबर पर एंट्री करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस दौरान मिस्टीरियो ने रोमन रेंस और जॉन सीना को एक साथ अपना स्पेशल मूव 619 भी मारा था। वहीं कुछ समय से खबरें तेज हो रही है कि मिस्टीरियो और WWE के बीच डील साइन हो रही है जिसके बाद वो फिर से कंपनी का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलवा बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया में मिस्टीरियो और जॉन सीना का मैच हो सकता है। WWE की तरफ से ट्रिपल एच वो इंसान है जो रे मिस्टीरियो के साथ डील की बातचीत कर रहे हैं। जहां मिस्टीरियो को रैसलमेनिया में मैच देने की बात हो रही है जबकि सीना को अभी भी विश्वास है कि ग्रैंड स्टेज पर अंडरटेकर के खिलाफ उनका मैच हो जाएगा। मेल्टजर के मुताबिक पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एक टैग मैच में थे। मिस्टीरिसो के पार्टनर फ्लिप गोर्डन थे जिनका मुकाबला जो मर्क्यूरी और कालेब कौनले के खिलाफ नॉर्थइस्ट रैसलमेनिया प्रमोशन में हो रहा था। इस दौरान मिस्टीरियो को चोट लगी। मिस्टीरियो ने बताया कि उन्हें उलटे हाथ के बाईसैप्स पर चोट आई है। मैच के बाद देख गया है कि मिस्टीरियो के बाईसैप्स पर सुजन है। रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टीरियो ने मर्क्यूरी को मैच के बीच में बताया कि उन्हें चोट गई है जिसके बाद मौच को खत्म करने का सिंगनल दिया गया। मिस्टीरियो ने डब्ल 619 मारा और कोनले ने स्पलैश मारके मैच को जीता। फिलहाल, मिस्टीरियो की चोट अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सबकुछ सामने आ जाए। अगर मिस्टीरिसो की चोट गंभीर निकली तो रैसलमेनिया पर आना शायद मुश्किल हो जाएगा।