रे मिस्टीरियो को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही थी कि वो जल्द ही WWE में वापसी करने वाले हैं। अब फैंस के लिए मिस्टीरियो से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। Wrestling Standard की रिपोर्ट के अनुसार, रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ 2 साल का करार किया है। रिपोर्ट की मानें तो पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने 10 दिन पहले सैन डिएगो में WWE के अधिकारियों से मुलाकात की और इस डील को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, रे मिस्टीरियो की WWE के साथ डील 1 अगस्त 2018 से शुरु होगी और माना जा रहा है कि उनकी वापसी स्मैकडाउन लाइव में होगी, समरस्लैम खत्म होने के दूसरे दिन। दरअसल रे मिस्टीरियो की WWE वापसी को सबसे ज्यादा बल पिछले महीने मिला, जब WWE के गेम 2k19 में रे मिस्टीरियो को शामिल किया गया। 2 साल पहले गोल्डबर्ग को भी इसी तरह से गेम में शामिल किया गया था और बाद में उनकी वापसी हुई थी। रे मिस्टीरियो के केस में भी ऐसा ही हुआ है। अब अगस्त महीने से मिस्टीरियो रिंग में जलवे बिखेरेंगे। Tradition, underdog, phenomenal... BACK! YOU can play as the one and only @reymysterio if you pre-order #WWE2K19, available October 9! @WWEgames pic.twitter.com/MW6Y7vjIDq — WWE (@WWE) June 26, 2018 एटिट्यूड एरा के फेमस रैसलरों में से एक मिस्टीरियो इस साल 2 बार WWE में नजर आ चुके हैं। पहले वो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए थे और उसके बाद अगस्त महीने में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में शिरकत की थी। 2015 में WWE से अलग होने के बाद रे मिस्टीरियो की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। वो AAA और लूचा अंडरग्राउंड में लगातार रैसलिंग करते हुए नजर आए। वो इसके अलावा इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट पर भी मैच लड़ रहे थे। हाल ही में उन्होंने NJPW के साथ अपना पहला मैच ही लड़ा। लंबाई में छोटे होने के बावजूद रे मिस्टीरियो ने रैसलिंग जगत में खूब कामयाबी हासिल की है। उन्हें रैसलिंग इतिहास का सबसे महान क्रूजरवेट माना जाता है।