रे मिस्टीरियो ने WWE में सरप्राइज वापसी की है। रॉयल रंबल में 27वें नंबर पर उतरकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। रे मिस्टीरियो इस दौरान काफी अच्छे शेप में लगे। हालांकि उनके बारे में किसी ने सोचा नहीं था लेकिन ये एक सरप्राइज था।
वैसे रे मिस्टीरियो की वापसी की खबरें काफी दिनों से चल रही थी। जनवरी में ही उनकी वापसी होने वाली थी। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि ये चौंकाने वाली एंट्री वो करेंगे। मैंस रॉयल रंबल में हिस्सा लेने के बाद बैकस्टेज में उन्होंने WWE में वापसी को लेकर बयान दिया।
EXCLUSIVE: @ReyMysterio is feeling extremely blessed after hearing the @WWEUniverse's warm reaction to his surprise return in the 2018 Men's #RoyalRumble Match! pic.twitter.com/WU49JHjbYr
— WWE (@WWE) January 29, 2018
मिस्टीरियो ने वापसी पर कहा कि,"ये काफी शानदार था। करीब तीन साल बाद WWE फैंस का रिएक्शन मैंने देखा और वो अभी भी आपके लिए काफी ईमानदार है। कई फैंस ने इस लक कहा, कई ने इस शानदार कहा लेकिन मैं आपको बता दूं मुझे बहुत खुशी है और ऊपर वाले का शुक्रिया है कि मैं वापस आ गया। मैंने एक बात और गौर की आप चलें भी जाए तो फैंस आपको कभी नहीं भूलतेे।" हालांकि इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है कि वो आगे रहेंगे या नहीं। जिस हिसाब से रे मिस्टीरियो ने कहा उस हिसाब से तो लगता है कि वो अब लंबे समय तक यहां रहेंगे। अब वो मेन रोस्टर में रहेंगे या 205 लाइव में आएंगे। इस बात का पता तो रॉ में पता लगेगा। 27 वें नंबर पर आकर वैसे रे ने सभी को चौंका दिया। इसके लिए WWE की भी तारीफ करनी चाहिए। वैसे देखा जाए तो रे के अलावा यहां कोई बड़़ा सुपरस्टार नहीं था जिसने रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया।