रे मिस्टीरियो ने कुछ समय पहले WrestleZone को दिए एक इंटरव्यू में कई सारे रोचक विषयों पर बात की। इस दौरान उनसे काफी अच्छा सवाल पूछा गया कि क्या वह रिटायरमेंट के बाद अपने मास्क को डॉमिनिक को दे देंगे या नहीं।
इस पर मिस्टीरियो ने कहा कि वह यही करने वाले हैं। जब उनके बेटे थोड़े बड़े हो जाएंगे तो वह अपना मास्क डॉमिनिक को दे देंगे। डॉमिनिक अभी 21-22 साल के हैं और वह प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं। मिस्टीरियो ने इस बात को अभी भी नहीं छुपाया है।
हम सब जानते हैं कि रे मिस्टीरियो के रैसलिंग करियर में उनके मास्क ने कितना ज्यादा अहम किरदार निभाया है। उन्हें उनके अंकल ने मास्क दिया था। मिस्टीरियो ने कहा कि
मैंने मेरे अंकल का सम्मान पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है, इसी वजह से मुझे उनकी ओर से 'मिस्टीरियो' नाम मिला। मैं खुद गिन भी नहीं सकता कि मैं बचपन में कितनी बार रोया हूँ, कितनी बार चोटिल हुआ हूँ, लेकिन मैंने फिर भी काम करना नहीं छोड़ा और रिंग में वापसी की और आज भी काम कर रहा हूँ। मैंने काफी नाम कमाया है और अपने बेटे को अलग प्रकार की जिंदगी दी है।
ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने लिया बहुत बड़ा फैसला, 2 लैजेंड्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मैंने उसे प्रोफेशनल रैसलिंग के बाहर बड़ा होते हुए देखा है और उसकी ट्रेनिंग के दौरान यह भी जाना है कि रैसलिंग हमारे खून में ही है। मैं उसके साथ रिंग शेयर करना चाहता हूँ और उसके साथ एक मैच में भी काम करना चाहता हूँ। मैं उसकी परफॉर्मेंस को रिंग के कार्नर या फ्रंट सीट से नहीं बल्कि उसके साथ रिंग में देखना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि एक मैच में मुझे टैग दें और यहीं चीज़ उसने मुझसे एक बार कही थी। उस समय से मैं इस पल का इंतजार कर रहा हूँ।
डॉमिनिक ने कुछ समय पहले अपने पिता के साथ रॉ के एपिसोड में कई मौकों पर उपस्थिति दिखाई थी। फिलहाल मिस्टीरियो चोटिल हैं और जुलाई के महीने में कभी भी वापसी कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं