Royal Rumble से WWE में वापसी करने वाले हैं रे मिस्टीरियो ?

Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि रॉयल रम्बल में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि कोनैन ने अपने पोडकास्ट में इस बात का जिक्र किया है कि रे मिस्टीरियो का लूचा अंडरग्राउंड कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो WWE में आ सकते हैं। इतना बड़ा एलान रॉयल रम्बल से सिर्फ 48 घंटे पहले हुआ है। रे मिस्टीरियो ने WWE में अपना खास नाम कमाया है। वो 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 1 बार WWE चैंपियन, 2006 के रॉयल रम्बल विनर रहे हैं। इसके अलावा वो कई बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। मिस्टीरियो आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 30 के बाद वाली रॉ में नजर आए थे, जहां उन्हें बैड न्यूज़ बैरेट के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह भी पढ़ें:Royal Rumble मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले 5 सुपरस्टार्स मिस्टीरियो WWE के बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। इस अंडरडॉग रैसलर के नाम रम्बल मैच में जीत भी है। ब्रैंड स्पिलट के वक्त बातें सामने आई थी कि WWE मिस्टीरियो को कंपनी में लेकर आ सकता है। हालांकि WWE ने उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया, क्योंकि वो तब लूचा अंडरग्राउंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। कोनैन का मानना है कि मिस्टीरियो का लूचा अंडरग्राउंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट हाल फिलहाल में ही खत्म हुआ है और कुछ हद तक इस बात के चांस हैं कि वो रॉयल रम्बल में आ सकते हैं। लूचा अंडरग्राउंड का तीसरा सीज़न अभी खत्म हुआ है, ऐसे में मिस्टीरियो के पास दोबारा कंपनी में लौटने का मौका है। रॉयल रम्बल सैन एंटोनियो के अलामाडोम में होगा। इसे WWE इतिहास का सबसे बड़ा रॉयल रम्बल माना जा रहा है क्योंकि इसमें गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, क्रिस जैरिको जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं, ताकि मैच जीतकर वो रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकें। अगर रे मिस्टीरियो रॉयल रम्बल में आते हैं तो फैंस के लिए एक यादगार पल होगा। फैंस को फिर से रिंग में 619 मूव देखने को मिलेगा।