रे मिस्टीरियो रैसलिंग बिजनेस के जाने माने चेहरे रहे चुके हैं । इस साल रॉयल रंबल में रे मिस्टीरियो ने दस्तक दी थी जिसके बाद से WWE रे मिस्टीरियो को कंपनी में वापसी लाना चाहती है। खबरों के अनुसार लूचा लैजेंड के साथ कंपनी का करार लगभग हो गया है और उनकी वापसी तय है। इस साल रॉयल रंबल में जब रे मिस्टीरियो ने एंट्री की थी जब क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। जिसके बाद ही फैंस को लगने लगा था कि रे मिस्टीरियो को WWE वापस ले आएंगे। हालांकि उसके बाद मिस्टीरियो ने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया लेकिन साल 2018 में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हिस्सा लिया। कुछ वक्त बाद मिस्टीरियो और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें सामने आई। मिस्टीरियो कंपनी के साथ कुछ शर्तों पर अटके हुए थे, जिसके बाद वो इंडी सर्किट में काम करने लगे। अब WWE रे मिस्टीरियो को पार्ट टाइम की जगह फुल टाइम साइन करने वाली है। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक रे मिस्टीरियो ने अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ये कॉन्ट्रैक्ट 2 साल के लिए है। हालांकि मिस्टीरिसो इस डील को 18 महीनों के लिए चाहते हैं जबकि WWE इसे 2 साल का करना चाहती है। अब इस डील में कुछ बदलाव हो सकते हैं। एटीट्यूड एरा के फेमस रैसलरों में से एक मिस्टीरियो इस साल 2 बार WWE में नजर आ चुके हैं। पहले वो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए थे और उसके बाद अप्रैल महीने में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में शिरकत की थी। 2015 में WWE से अलग होने के बाद रे मिस्टीरियो की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। वो AAA और लूचा अंडरग्राउंड में लगातार रैसलिंग करते हुए नजर आए। इस साल जनवरी में रॉयल रंबल पीपीवी में रे मिस्टीरियो ने चौंकने वाली वापसी करते हुए मैंस के रंबल मैच में एंट्री की थी। जिसके बाद अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल रबंल में भी 50 सुपरस्टार्स के मैच में मिस्टीरियो ने पार्ट लिया था खैर, WWE यूनिवर्स को मिस्टीरियो का इंतजार है, देखना होगा कि मिस्टीरियो वापसी के बाद किस सुपरस्टार को 619 का शिकार बनाते हैं।