पूर्व WWE सुपरस्टार रेय मैस्टीरियो जिनके पास 3 वर्ल्ड टाइटल, 2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 4 टैग टीम टाइटल के अलावा काफी सारे खिताब है। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रेय मैस्टीरियो ने WWE के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखे। WWE द्वारा रॉ को 3 घंटे करने के फैसले पर बोलते हुए रेय मैस्टीरियो ने कहा, "मुझे इससे नफरत नहीं की जाएगी, क्योंकि मैं भी इस शो का हिस्सा था। मैं 3 घंटे बैठकर कोई शो नहीं देख सकता है। जब मैं WWE में था तो घर आकर जो आखिरी चीज सुनना पसंद करता वो रैसलिंग होती"। एलबर्टो डैल रियो के बारे में बोलते हुए मैस्टीरियो ने कहा कि डैल रियो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उनकी पहली पसंद है। मैस्टीरियो ने अपने प्रतिद्वंदी को एक शानदार एथलीट करार देते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि एल्बर्टो डैल रियों में चैंपियन की सारी क्वालिटी मौजूद है। रेय मैस्टीरियो ने पिछले साल WWE छोड़ दी थी। दर्शक उनको और उनकी रिंग में कलाबाजि़यों को आज भी याद करते हैं। बहुत सारे फैंस उनको फिर से WWE में देखना चाहते हैं।