अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन औऱ रैसलिंग बिजनेस के दिग्गज रे मिस्टीरियो ने WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ वन ऑन वन मैच की ओर इशारा किया। इस हफ्ते हुए रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान रे मिस्टीरियो ने 2015 के बाद पहली बार WWE में वापसी की थी, वो 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बने थे। तीन साल बाद कंपनी में वापसी करने वाले मिस्टीरियो को क्राउड की तरफ से शानदार समर्थन मिला। मिस्टीरियो ने रंबल मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने एडम कोल को एलिमिनेट भी किया था। हालांकि अंत में उन्हें फिन बैलर ने बाहर का रास्ता दिखाया था। हाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रंबल पीपीवी के दौरान की अपनी औऱ एजे स्टाइल्स की फोेटो पोस्ट की। मिस्टीरियो ने उस फोटो का कैप्शन दिया एक दिन एजे ने रे मिस्टीरियो। उसका मतलब था कि वो एक दिन इस ड्रीम मैच को टीज कर रहे थे। फैंस उनके पोस्ट को नीचे देख सकते हैं:
मिस्टीरियो औऱ स्टाइल्स एक बार एक दूसरे के खिलाफ 5 स्टार रैसलिंग में आए थे। हालांकि WWE रिंग में इन दोनों का सामना आजतक नहीं हुआ है। अभी तक साफ नहीं हुआ है कि रे मिस्टीरियो WWE में फुल टाइम रैसलर के तौर पर आए हैं, या वो सिर्फ एक रात के लिए वापस आए थे। फैंस निश्चित ही WWE में एक दिन रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स का मैच जरूर देखना चाहेगी। स्टाइल्स और मिस्टीरियो की बात की जाए, तो यह दोनों ही प्रो रैसलिंग के दो सबसे शानदार रैसलर में से एक हैं। इन दोनों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और साथ ही में इनके बीच का मैच फैंस को कई सालों तक याद रहे ऐसा ही हो सकता है।