वीडियो: रे मिस्टीरियो के WWE करियर के 10 बेहद यादगार पल

रे मिस्टीरियो प्रो रैसलिंग के उन चुनिंदा रैसलरों में से एक हैं, जिन्हें शायद ही कोई नफरत करता होगा। एटिट्यूड एरा के लेकर अब तक मिस्टीरियो की पॉपुलैरिटी में गिरावट नहीं आई है। अपने हाई फ्लाइंग मूव्स के लिए फेमस मिस्टीरियो ने इस साल के रॉयल रम्बल में वापसी कर दुनिया भर के फैंस को चौंकाया। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर उनकी रम्बल मैच में वापसी करने की वीडियो को अब तक 6 दिनों में 11 मिलियन बार देखा जा चुका है। 43 साल के रे मिस्टीरियो रैसलिंग इतिहास के फेमस रैसलरों में से एक रहे हैं। उन्होंने रैसलिंग जगत का सबसे बड़ा क्रूजरवेट सुपरस्टार माना जाता है। मिस्टीरियो ने अपने WWE करियर में ढेर सारी चैंपियनशिप जीती हैं। जिनमें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, रॉयल रम्बल मैच, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस शामिल हैं। रे मिस्टीरियो ने 14 साल की छोटी से उम्र से ही रैसलिंग मैचों में हिस्सा लेना शुरु कर दिया था। उनके अंकल रे मिस्टीरियो सीनियर ने उन्हें ट्रेनिंग दी। आइए रे मिस्टीरियो के WWE करियर के बेहतरीन पलों पर नजर डालते हैं:

youtube-cover