रे मिस्टीरियो की WWE में वापसी को लेकर नई अपडेट सामने आई

काफी समय से अफवाहें चल रही हैं कि रे मिस्टीरियो और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत चल रही है ताकि कंपनी पुराने WWE स्टार को वापस ला सके। लेकिन हाल ही में मिस्टीरियो के चोटिल होने के कारण काफी लोग यह सोच में पड़ गए हैं कि क्या अभी भी इन दोनों के बीच बातें चल रही हैं या नहीं? इंजरी के बाद भी मिस्टीरियो और WWE मिलना चाहते हैं और जल्द ही एक डील करना चाहते हैं। 2 मार्च को एक टैग टीम मैच में मिस्टीरियो के बाइसेप्स पर चोट लगी थी जहां वह फ्लिप गॉर्डन के साथ मिलकर जो मर्करी और कालेब कोनली के खिलाफ लड़ रहे थे। वहां बैठे लोगों ने यह बताया कि उनका हाथ फूला हुआ था जिसके कारण काफी लोगों को लग रहा था कि इनकी इंजरी काफी बड़ी है। PW इनसाइडर के अनुसार जिन लोगों ने भी मिस्टीरियो से बात की है, उनके अनुसार उनकी चोट साधारण है और इससे मिस्टीरियो के आने वाले प्लान्स में कोई बदलाव नहीं होंगे। एक पूरी बाइसेप्स टियर होने पर सर्जरी की जरूरत पड़ती है और इसे पूरी तरह ठीक होने में 4 से 6 महीने तक का समय लगता हैं, लेकिन एक साधारण टियर को सही होने में 3 से 6 हफ़्तों का समय लगता है। आज से 3 हफ़्तों बाद NJPW स्ट्रॉन्ग स्टाइल इवॉल्व्ड में मिस्टीरियो का मैच ज्युशिन थंडर लीगर के साथ होने वाला है। चोटिल होने के बावजूद कई रैसलर्स ने मैच लड़े हैं लेकिन इससे उनकी इंजरी ज्यादा बढ़ सकती है। मिस्टीरियो ने सोशल मीडिया में अब तक अपनी चोट को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है और हो सकता है कि आने वाले समय में NJPW यह घोषणा कर दे कि मिस्टीरियो अपना अगला मैच नहीं लड़ सकते। लेखक- साइमन कॉटन अनुवादक- ईशान शर्मा