रे मिस्टीरियो इस समय जरूर एक फ्री एजेंट हैं, लेकिन उन्हें अबतक किसी कंपनी ने अप्रोच नहीं किया, इसके पीछे का कारण है कि वो उम्मीद से ज्यादा पैसे मांग रहे हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक मिस्टीरियो एक मैच के लिए 10,000 डॉलर मांग रहे हैं, जिसकी वजह से कंपनियों ने उनसे दूरी बनाई हुई है।
रे मिस्टीरियो एक शानदार रैसलर हैं, जोकि अपने करियर के दौरान कई कंपनियों के लिए लड़ चुके हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि वो कम समय के लिए लड़ना चाहते हैं, लेकिन वो ज्यादा पैसों की मांग कर रहे हैं। रे जिस तरह के रैसलर है, वो पैसे ज्यादा नहीं लगते, लेकिन इस स्टेज पर उनकी उम्र ही खिलाफ गई है।
रे मिस्टीरियो अब वो रैसलर नहीं रहे हैं, जो वो पहले हुआ करते थे। अब वो 42 साल के हो गए हैं और उनकी बॉडी ने भी कम दर्द नहीं झेला है। वो अभी किसी भी रैसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है।
हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के अनुसार कुछ कंपनियां जैसे न्यू जापान प्रो रैसलिंग और रिंग ऑफ ऑनर उनको वापस नहीं लाएगी। अभी वो हॉटेस्ट फ्री एजेंट जरूर हैं, लेकिन इसके साथ ही वो काफी महंगे भी है।
रे मिस्टीरियो इस समय एक मैच के लिए 10,000डॉलर मांग रहे हैं, जोकि काफी महंगा है। इसके अलावा बड़ी कंपनी भी उन्हें इतने ज्यादा पैसे नहीं देंगे। अभी के लिए उन्हें इंडी पर बुकिंग मिल रही है और वो अपनी जिंदगी वहां अच्छे से बिता रहे हैं।
रे मिस्टीरियो इस समय अपने बेटे डोमिनकि के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिन्हें वो रैसनर बनाना चाहते हैं। इसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए रिंग से दूर रहमे पड़ सकता है, लेकिन इससे उन्हें आगे जरूर मदद मिलेगी ।
हालांकि जब तक कंपनी उन्हें एक मैच के लिए 10,000 डॉलर देने के लिए तैयार तब तक रे मिस्टीरियो इंडी में जाकर अच्छा करने में लगे रहते हैं।
Published 24 Sep 2017, 16:47 IST