27वें वार्षिक बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट के समापन के बाद, न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) ने लैजेंड और पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो के पहले प्रतिद्वंदी की पुष्टि कर दी है। रे मिस्टीरियो NJPW के डोमिनियन पीपीवी में अपना डैब्यू मैच लड़ेंगे। रे मिस्टीरियो का पहले स्ट्रांग स्टाइल इवॉल्व्ड शो में जुशिन "थंडर" लिगर के खिलाफ अपना मैच लड़ने वाले थे। हालांकि, नार्थ ईस्ट रैसलिंग शो के दौरान मिस्टीरियो के बाइसेप्स में चोट लगी जिसके कारण यह मैच नही ही पाया। बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर्स 2018 के फाइनल के दौरान मौजूदा नेवर ओपनवेट सिक्स-मैन टैग टीम चैंपियन और बुलेट क्लब के सदस्य मार्टी स्कर्ल ने न्यू जापान के हिरोशी तानाहाशी की ओर अपना ध्यान लगाया, जिन्हें बुलेट क्लब के मेंबर यूजीरो ताकाहाशी और 'द विलेन' मिलकर हमला कर रहे थे। हालांकि, तानाहाशी पर हो रहे हमले के दौरान NJPW जूनियर हैवीवेट लैजेंड जुशिन थंडर लिगर आते हैं और तानाशाही को मार्टी स्कर्ल के क्रोसफेस चिकनविंग लॉक से छुड़वाते हैं। इनके हमले से यह साफ हो गया है कि मार्टी को तानाशाही, लिगर और रे मिस्टीरियो के साथ मुकाबला करना है। NJPW ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस बात की पुष्टि की है कि डोमिनियन पे-पर-व्यू में तानाशाही, जुशिन थंडर लिगर और रे मिस्टीरियो बनाम मार्टी स्कर्ल, हैंगमैन पेज और कोडी रोड्स का मैच देखने को मिलेगा। डोमिनियन 6.9 पे-पर-व्यू 9 जून को ओसाका-जो हॉल में होगा और इस इवेंट के लिए अब कई मुकाबले बुक किये जा चुके हैं। IWGP हैवीवेट चैंपियन काज़ुचिका ओकाडा मेन इवेंट में कैनी ओमेगा के खिलाफ अपने टाइटल को 2-आउट-ऑफ-3 फॉल्स मैच में बचाव करेंगे। जबकि, टेत्सुया नाइटो क्रिस जैरिको के खिलाफ अपने IWGP आईसी खिताब का बचाव करेंगे। IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियन विल ऑस्प्रे, हिरोमु ताकाहाशी के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करेंगे। उसके अलावा जे वाइट, मिनोरू सुजुकी, जैक सेबर जूनियर और कई अन्य सुपरस्टार भी हमें लड़ते हुए नज़र आएंगे।