WWE में रे मिस्टीरियो की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई

द ऑब्ज़र्वर के हालिया संस्करण में खुलासा हुआ है कि रे मिस्टीरियो की WWE में वापसी की संभावना अभी बहुत कम है। इस संदर्भ में यह दावा किया गया है कि कंपनी में मिस्टीरियो की वापसी को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं चल रही है। रे मिस्टीरियो का असली नाम ऑस्कर गुटियरेज़ है, इस अनुभवी रैसलर ने WCW, AAA, ECW और Lucha Underground समेत कई उल्लेखनीय पेशेवर रैसलिंग कंपनियों के साथ काम कर किया है। द अल्टीमेट अंदरडॉग WWE में 2002 से 2015 तक शामिल रहे और इस दौरान वे WWE चैंपियन रहने के साथ साथ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटलिस्ट भी रहे हैं। कई रैसलिंग एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे थे कि WWE में रे मिस्टीरियो कुछ ही दिनों के अंदर वापसी कर सकते हैं। हालांकि WWE ने इनकी वापसी की खबर पर मुहर तो नहीं लगाई है लेकिन इसे नाकारा भी नहीं है। द ऑब्ज़र्वर के अनुसार मिस्टीरियो की WWE में वापसी को लेकर कोई फिलहाल कोई योजना नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि इसे लेकर फिलहाल कोई योजना बनती भी दिखाई नहीं दे रही है। 43 साल के रे मिस्टीरियो फिलहाल इंडिपेंडेंट प्रोफेसनल रैसलिंग सर्किट के साथ काम कर रहे हैं। 2015 में WWE छोडने के बाद इस लैजेंड रैसलर ने कई इन्टरव्यू के दौरान कहा कि वह भविष्य में किसी प्रमोशन के लिए वापसी नहीं करेंगे। लेखक -जॉनी पेन, अनुवादक, तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications