WWE WrestleMania के लिए टाइटल मैच का ऐलान होने पर दो Superstars की आई प्रतिक्रिया, एक-दूसरे की हालत खराब करने का किया दावा

Ujjaval
WWE WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल होने पर आई प्रतिक्रिया
WWE WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल होने पर आई प्रतिक्रिया

Rhea Ripley & Becky Lynch: WWE WrestleMania XL के लिए रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच कन्फर्म हो गया। बैकी लिंच ने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतकर यह मुकाबला हासिल किया। दूसरी ओर रिया ने नाया जैक्स के खिलाफ टाइटल रिटेन रखा। अब बैकी और रिया दोनों ने अपने मैच के ऑफिशियल होने पर प्रतिक्रिया दी।

रिया रिप्ली की जीत के बाद बैकी लिंच ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वो यहां रिया की जीत के बाद सेलिब्रेशन देख रही हैं। लिंच ने यहां कैप्शन द्वारा रिया रिप्ली को WrestleMania XL में मिलने के लिए कहा। वीडियो में बैकी ने बताया कि जजमेंट डे की सदस्य के पास सिर्फ अभी सेलिब्रेट करने का मौका है क्योंकि WrestleMania में वो द मैन के खिलाफ होंगी। उन्होंने हालत खराब करने का दावा करते हुए कहा,

"रिया रिप्ली, आप अभी अपने फायरवर्क्स का आनंद लीजिए क्योंकि WrestleMania में आप मेरे खिलाफ नज़र आने वाली हैं। यह ऑफिशियल हो गया है। मामी vs द मैन मैच होने वाला है।"

आप नीचे बैकी लिंच द्वारा पोस्ट की गई वीडियो देख सकते हैं:

WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Rhea Ripley ने Becky Lynch को दी धमकी

Daily Mail के Alex McCarthy को रिया रिप्ली ने Elimination Chamber 2024 में जीत के बाद इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बैकी लिंच के खिलाफ अपने WrestleMania मैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"मामी (रिया रिप्ली) ने पहले ही अपना WrestleMania मेन इवेंट कर लिया है। इसी के चलते अगले शो को भी क्यों नहीं मेन इवेंट किया जाए? मुझे लगता है कि WrestleMania में मेरा और बैकी लिंच का रिंग में आमने-सामने आना मेन इवेंट के लायक है। मुझे सही मायने में ऐसा लगता है। पिछली बार हमारा सामना NXT में हुआ था जहां से Survivor Series और WarGames का बिल्डअप देखने को मिला था। अब यह मामी के चमकने का समय है।"

रिया रिप्ली ने आगे कहा,

"यह मेरा आगे आने का समय है क्योंकि मैं हमेशा टॉप पर रहती हूं। मैंने यह चीज़ समय-समय पर साबित की है। अगर हमें मौका दिया जाए और हम मेन इवेंट करने के चांस को स्वीकार करें, तो अच्छी चीज़ होगी। मुझे उम्मीद है कि बैकी लिंच तैयार हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now