Create

'मैं फैंस से तंग आ चुकी हूं' - WWE Royal Rumble में इतिहास रचने के बाद पूर्व चैंपियन का बड़ा बयान

rhea ripley royal rumble 2023
रिया रिप्ली ने रॉयल रंबल विजेता बनने के बाद बड़ा बयान दिया

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में 29 अन्य सुपरस्टार्स को परास्त कर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने पहले स्थान पर एंट्री लेकर लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के साथ मैच की शुरुआत की थी और यही दोनों सुपरस्टार्स अंत तक मैच में बनी रहीं।

FOX नेटवर्क से बात करते हुए Rhea Ripley ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा:

"मैं उन फैंस से तंग आ चुकी हूं जो मुझमें विश्वास नहीं रखते। मेरे पास कई दिनों तक फाइट करने का भी स्टैमिना है और दूसरों से ज्यादा चालाक हूं। मैं रिंग में एक जगह पर स्थिर रहकर दूसरे रेसलर्स को एलिमिनेट होते देखने पर हंस रही थी क्योंकि मेरी नज़र में ये सबसे हास्यास्पद चीज़ रही। उन बेवकूफ़ों को ये भी नहीं पता था कि मैं भी मैच में बनी हुई हूं।"
Women's #RoyalRumble Winner @RheaRipley_WWE's Exclusive Interview with @RyanSatin! https://t.co/oZoTRWyz8u

Rhea Ripley अब इतिहास की ऐसी केवल चौथी सुपरस्टार बन गई हैं, जिन्होंने पहले स्थान पर एंट्री लेकर रंबल मैच जीता हो। इस मैच में उन्होंने चेल्सी ग्रीन और नाया जैक्स समेत 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।

WWE Royal Rumble विजेता बनने पर कैसा महसूस कर रही हैं Rhea Ripley

आपको याद दिला दें कि Rhea Ripley साल 2021 में भी विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के करीब पहुंची थीं, लेकिन अंत में बियांका ब्लेयर ने उन्हें एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने खुशी जताते हुए कहा:

"ये जीत मेरे लिए बहुत खास है। मैं पहले भी जीत के करीब आई थी, लेकिन बियांका ब्लेयर ने मुझे एलिमिनेट कर दिया था। इसलिए मैं तभी से खुद से निराश रही हूं। मैं उनकी जीत से खुश थी, लेकिन मुझे जीतना अच्छा लगता है और दूसरे स्थान पर आना मुझे कभी पसंद नहीं रहा।"
#RoyalRumble just became RHEA RUMBLE!@RheaRipley_WWE has won the Women's Royal Rumble Match from the number 1️⃣ spot and now ... MAMI IS GOING TO #WRESTLEMANIA!!! https://t.co/5zWrk4QwKN

Rhea Ripley अब बड़े लक्ष्य को हासिल करने के सफर पर निकलने के लिए तैयार हैं। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर में से किसे चैलेंज करती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment