Rhea Ripley: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और नटालिया (Natalya) के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी। अब संभावित रूप से इसका अंत देखने को मिल गया है। रिया रिप्ली ने नटालिया पर बड़ी जीत हासिल करके टाइटल को रिटेन किया। इसी के साथ नटालिया का चैंपियन बनने का सपना भी टूटा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_In case you forgot, how GOOD Rhea Bloody Ripley is in the ring! ⚖️#WWERaw #WWE9337In case you forgot, how GOOD Rhea Bloody Ripley is in the ring! 🔥 ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/TgNACNCtEoरिया रिप्ली ने नटालिया को Night of Champions 2023 में सिर्फ 69 सेकेंड्स में हरा दिया था। यह नटालिया के करियर की सबसे शर्मनाक हार रही थी। दोनों के बीच कुछ हफ्तों पहले Raw के एक एपिसोड में मैच होने वाला था। हालांकि, रिप्ली ने पहले ही नटालिया पर हमला कर दिया था। खैर, Raw के आखिरी एपिसोड में नटालिया और रिया रिप्ली के बीच मुकाबला हुआ।रिया रिप्ली की एंट्रेंस के दौरान नटालिया ने पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया। उन्होंने जजमेंट डे की सदस्य की हालत खराब की और उन्हें रिंग में लेकर गईं। बाद में उनके बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ। नटालिया ने दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, रिया रिप्ली ने मैच में ज्यादातर समय अपनी ताकत का प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseNatalya wrestled like she had something to prove tonight. That match with Rhea Ripley was very competitive.2604183Natalya wrestled like she had something to prove tonight. That match with Rhea Ripley was very competitive. https://t.co/poeOMhADaXअंत में जब नटालिया ने रिप्ली को शार्प शूटर में फंसा लिया, तब लगा कि शायद फैंस को द BOAT के रूप में नई चैंपियन मिलेंगी। हालांकि, रिप्ली ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और नटालिया पर अपना फिनिशर रिपटाइड लगाकर जीत दर्ज की। इसी के साथ रिया ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।WWE Raw में चैंपियनशिप मैच के बाद भी मचा बवालरिया रिप्ली ने चैंपियनशिप मैच में अपनी जीत को बढ़िया अंदाज में सेलिब्रेट किया। इसी बीच उन्होंने नटालिया पर हमला किया। इसी वजह से लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री की। रिया रिप्ली ने रिंग के बाहर जाने का निर्णय लिया। राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिया रिप्ली को घूरना शुरू किया, वहीं लिव मॉर्गन ने दिग्गज को चेक किया। राकेल रॉड्रिगेज़ और रिया रिप्ली के बीच जरूर ही आने वाले समय में टाइटल मैच देखने को मिल सकता है।AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltWho should Rhea Ripley face next for The Women’s World Championship!? Becky Lynch or Raquel Rodriguez!? #WWERaw111Who should Rhea Ripley face next for The Women’s World Championship!? Becky Lynch or Raquel Rodriguez!?👀 #WWERaw https://t.co/rEMjY2dM0EWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।