Rhea Ripley: WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 जुलाई को लंदन में होगा। इस इवेंट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस शो में मेंस और विमेंस लैडर मैच भी होगा। जो भी जीतेगा वो आगे जाकर बड़ी चैंपियनशिप के लिए दावा ठोक सकता है। खैर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने पहले ही फ्यूचर विजेता को धमकी दे दी है।
विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस के लिए बहुत जद्दोजहद देखने को मिलेगी। जो भी जीतेगा वो Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन के ऊपर ब्रीफकेस कैश-इन कर सकता है। Battleground Podcast को हाल ही में रिप्ली ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,
देखिए, मैं हर हफ्ते साबित करती हूं कि मैं WWE में सबसे प्रभावशाली विमेन क्यों हूं। जो भी विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस जीतेगा वो नंबर वन दावेदार बन जाएगा। मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है क्योंकि मैं एक बार फिर फिर साबित कर दूंगी कि रिया रिप्ली कौन है और क्या करने में सक्षम है। ये चैंपियनशिप लंबे समय तक मेरे पास ही रहेगी।
विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में बहुत मजा आएगा। इसके लिए क्वालीफाई मुकाबले भी होंंगे। देखना होगा कि कौन अंत में ब्रीफेकस हासिल करेगा।
WWE WrestleMania 39 में रिया रिप्ली ने हासिल की थी बड़ी जीत
रिया रिप्ली के लिए पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं। ये साल तो उनके लिए और भी बेहतर रहा। शुरूआत में विमेंस रॉयल रंबल मैच उन्होंने जीता। इसके बाद WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को चुनौती दी। दोनों के बीच शानदार मैच भी हुआ। अंत में रिप्ली ने जीत हासिल की। रिप्ली इस समय जजमेंट डे में रहकर भी अच्छा काम कर रही हैं। कंपनी ने उनके लिए और भी अच्छा प्लान बनाया होगा। ट्रिपल एच के अंडर में रिप्ली ने NXT में भी अच्छा काम किया था। मेन रोस्टर में भी उनके ऊपर भरोसा जताया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि इतनी जल्दी उनका टाइटल रन खत्म नहीं होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।