एक मैन बनने के लिए आपको एक मैन को ही हराना होता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैन को यह नहीं लग रहा है कि जॉन सीना ऐसा कर पाएंगे। हाल ही में क्रिस वैन व्लिएट के साथ हुए इंटरव्यू में रिक फ्लेयर ने शक जताया कि जॉन सीना शायद उनके रिकॉर्ड को कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे। फ्लेयर के मुताबिक, "मेरे हिसाब जॉन सीना और भी कई चीजों में व्यस्त हो चुके हैं। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर वो किसी दिन 'गुड मोर्निंग अमेरिका' और 'द टुडे शो' का होस्ट बंद करना छोड़ दे। उन्हें रैसलिंग से अभी भी प्यार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो चैंपियनशिप के पीछे भागेंगे। हालांकि अगर वो जाते हैं, तो सबसे ज्यादा खुश मैं ही होंगा। " जॉन सीना 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियन इस साल हुए रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स को हराकर बने थे। WWE नैरेटिव की माने तो वो फ्लेयर के रिकॉर्ड टाइटल की बराबरी करने वाले थे। ऑन रिकॉर्ड ही WWE ने उसे 16 बार चैंपियन दिखाया है, लेकिन असल में बात की जाए, तो फ्लेयर का रिकॉर्ड 18 के आस पास है और यहाँ तक कि वो 22 के करीब है। ना सिर्फ फ्लेयर ने सीना के उनके रिकॉर्ड तोड़ने की बात को नकारा बल्कि उन्होंने इस टॉपिक में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन का नाम भी लेकर आए । उनके मुताबिक यह दोनों स्टार्स भी सीना से ज्यादा पीछे नहीं है, हंटर 14 बार के चैंपियन हैं, तो ऑर्टन 13 बार के चैंपियन। हालांकि एक बात यह भी है कि ऑर्टन भी अपने करियर के उस मुकाम पर है, जिसपर इस समय जॉन सीना है। ट्रिपल एच भी ज्यादा पीछे नहीं है, लेकिन अब उनका चैंपियनशिप जीतना काफी मुश्किल नजर आता है। रिक फ्लेयर का सारा ध्यान इस समय मौजूदा प्रोडक्ट पर होगा, क्योंकि जॉन सीना समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने से सिर्फ एक कदम दूर है। सीना और महल की फिउड WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रही है और हो सकता है कि सीना चैंपियन ना बने, लेकिन वो बड़ा दिन जल्द ही आएगा, जब सीना इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करेंगे।