'रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन का सामना ट्रिपल एच के साथ होगा'

हाल ही में The Ric flair Show के को-होस्ट थॉम्सन ने ने रिक फ्लेयर से सवाल पूछा की शेन मैकमैहन को सर्वाइवर सीरीज में चोट लगने के बाद क्या उन्हें अब रेसलिंग के दौरान जोखिम लेने से बचना चाहिए। इसका जवाब देते हुए रिक फ्लेयलर ने कहा कि शेन इन्हीं पलों के लिए जाने जाते है और इसका कोई मतलब नहीं कि कोई भी आकर बोले कि उसे ये सब अब नहीं करना चाहिए। हालांकि इसके बाद उन्होंने भविष्यवाणी कि है कि रेसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन का सामना ट्रिपल एच से हो सकता है। वैसे रेसलमेनिया 32 के बाद से शेन और ट्रिपल एच के मैच की भी चर्चा हुई थी। वैसे धारणा ये भी थी कि अगर रेसलमेनिया के बाद शेन तीन महीने के लिए कंट्रोल कर लेंगे तो अथॉरिटी के खिलाफ हो जाएंगे। इसके बाद स्टैफनी और ट्रिपच एच के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी फिर शेन हो जाएंगे। क्योंकि ट्रिपल एच और शेन की काफी पुरानी प्रतिद्वंदिता रही है। वैसे कहा ये भी जा रहा है कि ट्रिपल एच के अगले प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस हो सकते है। क्योंकि समरस्लैम के बाद रॉ में जब ट्रिपल एच ने वापसी की थी तो उन्होने सभी को चौंका दिया था। माना ये भी जा रहा है कि साल खत्म होते-होते कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ सकती है।

Ad
youtube-cover
Ad

2015 से पहले ट्रिपल एच और रॉलिंस के बीच लड़ाई की खबरें सामने आई थी तो समझा जा रहा था कि इन दोनों का मुकाबला रेसलमेनिया 32 में हो सकता है। लेकिन नवंबर 2015 में रॉलिंस चोटिल हो गए, जिसके बाद ये मुकाबला नहीं हो पाया था। वैसे हर नजर से देखा जाए तो ट्रिपल एच और शेन का मैच एक बहुत बड़ा मैच हो सकता है। क्योंकि इन दोनों के बीच जिंदगी से जुड़े कुछ आपसी तनाव सामने आ सकते है। इस साल के शुरुआत में शेन ने मिक फोली से ट्रिपल एच के बारे में बातचीत की थी। जिससे ये महसूस हुआ कि दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। और दोनों के बीच कुछ गोलमाल चल रहा है। हालांकि शेन ने इस रिश्ते के बारे में सब कुछ खुलकर सामने नहीं रखा था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications