इस साल का रॉयल रंबल बहुत मायनों में खास रहा, एक तो हमें नए टैग टीम चैम्पियन देखने को मिले, दूसरा रंबल मैच में गोल्डबर्ग का ब्रॉक लैसनर को और अंडरटेकर का गोल्डबर्ग को एलिमिनेट करना और रैंडी ऑर्टन का रॉयल रंबल मैच जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाना। लेकिन इस साल का रॉयल रंबल सबसे ज्यादा किसी चीज के लिए याद किया जाएगा, वो हैं जॉन सीना का 16वीं बार WWE चैम्पियन बनना और हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर के 16 चैंपियनशिप खिताब जीत की बराबरी करना। रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को कड़े मुक़ाबले में हराकर ना सिर्फ उन्होंने रिक फ्लेयर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, बल्कि उन्होंने एजे स्टाइल्स से मिली मनी इन द बैंक और समरस्लैम में मिली हार का बदला भी लिया। रिक फ्लेयर ने सीना के इस एतेहासिक प्रदर्शन सीना के साथ फोटो शेयर की और उन्होंने उन्हें बधाई भी दी #16 pic.twitter.com/BIIYlaLS5e — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) 30 January 2017 Congrats on #16 @JohnCena! Never Forget... To be the man, you gotta beat the man - WOOOOO! — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) 30 January 2017 आपको बता दें कि अब तक WWE में सबसे ज्यादा (16)चैंपियनशिप जीत का रिकॉर्ड रिक फ्लेयर के नाम था, अब यह रिकॉर्ड सयुक्त रूप से जॉन सीना और नेचर बॉय के नाम हैं। रिक फ्लेयर ने WWE को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में सीना की जीत के बारे में कहा, "जॉन सीना इस जीत को डिजर्व करते हैं, पिछले एक दशक से उन्होंने कंपनी को तमाम बुलंदियों तक पहुंचाया। 16 चैंपियनशिप जीतने में दम लगता है और सीना ने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की हैं। अगर किसी को मेरा रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए थे, तो वो जॉन सीना ही हैं।" जॉन सीना अब स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूजिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में एलिमिनेशन चैंबर के अंदर 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे और अगर वो अपने टाइटल को डिफ़ेंड करने में कामयाब होते है, तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना रॉयल रम्बल मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन से होगा।