बस्टेड ओपन के लेटेस्ट एडिशन में रिक फ्लेयर ने डॉग मोर्टमैन और डेव लाग्रेस के साथ हाल ही में हुए WWE पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल पर अपने विचार व्यक्त किए। रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट ने इस इवेंट में साशा बैंक्स को रॉ वुमैंस चैंपियनशिप मैच में हार कर तीसरी बार ये टाइटल जीता। ये पहला मौका था जब वुमैंस चैंपियनशिप मैच हैल इन सैल में हुआ, इतना ही नहीं पहली बार वुमैंस मुकाबले से किसी शो को अंत किया गया था। फ्लेयर का कहना है कि वुमैंस चैंपियनशिप से बड़ा और कोई मुकाबला इस इवेंट में नहीं था।वहीं इस मुकाबले को मैन इवेंट रखने वाले विंस मैकमैहन की रिंक फ्लेयर ने प्रशंसा की। इसके अलवा रिक का कहना है कि मैच दो स्पोट हटाए गए ,इसका फैसला मैच के दौरान ही लिया गया जिससे साशा बैंक्स चोटिल ना जाए।रिक के मुताबिक- "अगर ये मैच पहले के प्लान के मुताबिक चलता और वो दो स्पोट को नहीं हटाया जाते तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच में और क्या क्या हो सकता था" वहीं रिक ने शार्लेट के लंड़ने की क्षमता की तारीफ की साथ ही शार्लेट को बेस्ट रैसलर्स के रुप में देखा। रिक का मानना है कि शार्लेट की तुलना सेथ रॉलिंस, रेंडी ऑर्टन,ट्रिपल एच औऱ स्टाइल्स जैसे रैसलर्स से होनी चाहिए। हैल इन ए सैल मैच इस लिए रखा गया था क्योंकि इससे पहले रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट को चैंपियनशिप मैच हराकर टाइटल अपने नाम किया था। रॉ में हुए मैच की एक झलक