वीडियो: जब 5 मिनट के अंदर बार से निकाले गए हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर

Ankit

हमने आपको बताया था कि पूर्व WWE दिग्गज और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने फॉर्ट वैन के बार में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके कारण रिक को वहां से बाहर निकाल दिया गया था। वहीं अब रिक की हरकत का प्रो रैसलिंग शीट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रिक गलत बर्ताव कर रहे हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

कुछ दिन पहले 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार हॉल ऑफ फेमर रहे चुके रिक फ्लेयर को सिर्फ 5 मिनट के अंदर एक बार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल, रिक फ्लेयर फॉर्ट वैन के बार में पहुंचे लेकिन उनके गंदे बर्ताव के कारण रिक को बार से बाहर कर दिया गया। प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के मुताबिक रिक ने "The Deck at The Gas House " में शिरकत की जहां उन्होंने बारटेंडर के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और बुरा-भला कहा जिसके बाद रिक को वहां से जाने के लिए कह दिया गया।

ये पहली बार नहीं है जब रिक फ्लेयर किसी विवाद में फंसे हैं इससे पहले भी रिक काफी बार विवादों का सामना कर चुके है। एक तरह से विवाद और रिक का चोली दामन साथ है। कुछ साल पहले भी रिक ने बॉस्टन एयरपोर्ट पर नशे की हालत में इसी तरह का ड्रामा किया था। हालांकि पुलिस के सामने भी रिक अपने हरकतों से मुकरते नजर आए थे। WWE 2K14 गेम के दौरान भी रिक फ्लेयर नशे की हलात में पेनल में बैठे थे। हालांकि उस वक्त जिम रॉस भी वहां मौजूद थे लेकिन वो रिक को काबू में नहीं कर पाए। इतना ही नहीं अपने करियर के दौरान भी रिक को कई बार गलत हरकतों और आपत्तिजनक शब्दों के कारण विवादों के घरे में आना पड़ा है। हमेशा रिक अपने बचाव में ये कहते आए है कि ये उनकी पहली और आखिरी गलती है लेकिन फिर भी वो बार-बार एक ही चीज को करते रहते है। रिक का बर्ताव हमेशा से ही गलत रहा है जिसके कारण उन्हें खामियाजा भी भूगतना पड़ा है। बार में विवाद के दौरान केवल उन्हें बाहर निकाला गाय हांलाकि कोई हाथापाई नहीं हुई। खैर, रिक एक बार फिर विवाद में आ गए है, देखना होगा कि रिक अब आगे क्या करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications