रिक फ्लेयर की कुल कमाई और सालाना इनकम

ricflair-1477711622-800

रिक फ्लेयर बिना किसी शक के ऑल टाइम बेस्ट रैसलर्स में से एक है। रिक फ्लेयर रिकॉर्ड 8 बार के NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रहे है। उन्होंने मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया जैसे और कई देशों में जाकर अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया है। उन्होंने अपने करियर में कई रैसलिंग प्रोमोशंस में काम किया है। फ्लेयर को हर जगह से काफी पैसा मिलता रहा है और इसलिए उनकी असल कमाई के बारे में जानने में मज़ा आएगा। रिक फ्लेयर की कुल कमाई तकरीबन 5 मिलियन यूएस डॉलर है। फ्लेयर 8 बार NWA चैम्पियन, 2 बार WWE चैम्पियन और 6 बार WCW चैम्पियन रहे है। इसके अलावा भी उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम करी है, जिसमें ऑल स्टार प्रो रैसलिंग चैंपियनशिप, ऑल जापान प्रो रैसलिंग चैंपियनशिप और सेंट्रल स्टेट्स रैसलिंग चैंपियनशिप शामिल है। फ्लेयर दो बार हॉल ऑफ फेमर भी रहे है, पहले वो 2008 और दूसरी बार वो 2012 में फॉर हॉर्समैन शामिल हुए थे। फ्लेयर ने अपनी ट्रेनिंग कड़े प्रोमोटर वर्ने गगने के अंदर शुरू की और रोल मॉडल डस्टी रोड्स है। 70 के दशक में उन्होंने अपना एक अलग ही गिमिक बनाया। फ्लेयर की लोकप्रियता 80 के दशक तक चली और उन्होंने डस्टी रोड्स, रिकी स्टीमबोट, हार्ले रेस और कैरी वॉन एरिक के खिलाफ शानदार रैसलिंग मैच लड़े। इसी के साथ फ्लेयर को उनके गिमिक के लिए भी याद किया गया। वो रिंग की तरफ महंगे रोब्स पहन कर आते थे और उसी के साथ वो अपनी अच्छ कारें और पैसों की पूरी ताकत दिखाते है। उनके स्लोगन भी था "मैन बनने के लिए आपको, एक मैन को हराना पड़ेगा।" और उनका ट्रेडमार्क 'Woo' । उन्होंने जगह-2 जाकर रैसल करना जारी रखा और 1991 में WWF में कदम रखा। नेचर बॉय का नाम उस समय प्रोफेशनल रैसलिंग में हल्क होगन के साथ काफी बड़ा था और उन दोनों का मैच रैसलमेनिया में भी होना तय लग रहा था। वो प्लान कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन फ्लेयर ने कुछ मैचों में हल्क होगन के साथ कम किया। फ्लेयर ने इसके बाद 'राउड़ी' रोड़ी पाइपर और रैंडी सेवेज़ के साथ कहानी में आए। फ्लेयर का WWE में आखिरी मैच रैसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ हुआ था। वो एक शानदार मैच था और शॉन ने मैच के बाद कहा, "मुझे माफ करना, आई लव यू" और रिक फ्लेयर के करियर को स्वीट चिन म्यूजिक के साथ खत्म हुआ। फ्लेयर का उसके बाद फ्लॉरिडा के क्राउड़ ने खड़े होकर अभिवादन किया। उनका फेयरवेल अगली रात रॉ तक चला, जहां रिक फ्लेयर ने शानदार स्पीच दी और ट्रिपल एच ने रिकी स्टीमबोट और फॉर हॉर्समैन को रिंग में रिक को फेरवेल देने के लिए बुलाया। यहाँ तक कि अंडरटेकर भी अपने किरदार से बाहर आकर उन्होंने लेजेंड को विदाई दी। एक्टिव रैसलिंग के बाद फ्लेयर ने टोटल नॉन स्टॉप एक्शन रैसलिंग जॉइन कर की और उन्हें नौकरी दी डिक्सी कार्टर ने। उन्होने 4 जनवरी 2010 में TNA में अपना डैब्यू किया और उसके बाद वहाँ भी उन्होंने अपना अलग ही नाम बनाया। एक रिपोर्ट के अनुसार TNA में अपने आखिरी साल में डिक्सी ने उन्हें प्रति एपिसॉड़ के 35,000 डॉलर दिए। फ्लेयर ने उसके बाद दोबारा WWE के साथ करार किया और उसके बाद वो शार्लेट के डीवाज़ एवं विमेन्स चैम्पियन रहते काफी मदद की। रिक ने रैसलमेनिया 32 में अहम किरदार निभाया था, जहां उन्होंने साशा को शार्लेट का पिन तोड़ने से रौका था। लेखक- प्रत्युष, अनुवादक-मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications