WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने हाल ही में GameSpot को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की साथ ही चोट, WCW और आज के दौर के बेस्ट सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा किया। रिक फ्लेयर ने साल 1972 से रैसलिंग करना शुरु की थी, लगभग 4 दशक तक रिक ने सभी को रोमांचक मैच दिए। साल 2012 में उन्होंने रैसलिंग से संन्यास लिया, इस दौरान उन्होंने 16 बार चैंपियनशिप का खिताब जीता, हालांकि WWE के कुछ शो में रिक आज भी दस्तक देते हैं। अपने करियर के दौरान रिक फ्लेयर ने काफी सारी चैंपियनशिप जीती , दो बार WWE हॉल ऑफ फेमर रहे। रिक फ्लेयर ने बात चीत के दौरान आज के रैसलर के बारे में बात की जो बिजनेस के लिए फायदेमंद है। उनके मुताबिक रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और उनकी बेटी शार्लेट। "मुझे ऑर्टन का नाम लेने के लिए फिर से सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास भगवान की दी हुई रैसलिंग की कला है। उनका कद कुछ 6'4 का है, अच्छी बॉडी है और रिंग के जबरदस्त परफॉर्मर है। सैथ रॉलिंस कहीं ना कहीं उनके आगे छोटे पड़ते हैं।" साथ ही उन्होंने एजे स्टाइल्स को आज के दौरा का शॉन माइकल्स बताया। अपनी बेटी शार्लेट के बारे में बात करते हुए कहा कि " मैं अपनी बेटी को पुश नहीं कर रहा हूं, उसको पुश की जरुरत भी नहीं है, आप देख सकते हो कि वो कितनी अच्छी है , वो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं बाकी सभी विमेंस सुपरस्टार्स ने शार्लेट बेहतर है। " खैर, WWE में अभी काफी सारे सुपरस्टार है जिनको रिक ने अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। रिक के मुताबिक ये सभी रैसलर काफी शानदार है लेकिन अब देखना होगा कि इन सुपरस्टार का करियर WWE में किस प्रकार से आगे बढ़ता है, लेकिन अगर किसी दिग्गज ने इनकी तारीफ की है तो इनमें कुछ तो बात होगी ही।