रिक फ्लेयर के नाम सबसे ज्यादा WWE चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड हैं। फ्लेयर नाम कुल 16 ख़िताब हैं जिनमें से 6 WCW, 8 NWA में और 2 WWE में जीते। लेकिन अब ऐसा लगता है जॉन सीना इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अभी सीना के नाम 15 ख़िताब हैं। सीना जल्दी ही स्मैकडाउन लाइव पर वापसी करेंगे और शायद वापस एजे स्टाइल्स से फिउड कर लें, ऐसे में उनका ख़िताब जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है और वे फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हाल ही में फ्लेयर डग मोर्टमन और डेव लाग्रेसा के सैग बस्टेड ओपन पर नज़र आएं। बातचीत के दौरान फ्लेयर ने सीना के हाथों उनके रिकॉर्ड की बराबरी किये जाने पर भी बात की। फ्लेयर ने कहा कि उन्हें सीना द्वारा उनके रिकॉर्ड की बराबरी को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे आंकड़ों को लेकर खुश नहीं हैं। फ्लेयर ने आंकड़ों को गलत बताते हुए कहा की उनके आंकड़े इससे अधिक हैं: “सोलह गलत आंकड़ा है। मैंने दो और ख़िताब जीते हैं जिन्हें WWE नहीं गिनती। इसलिए असली आंकड़ा 16 नहीं, 18 है। लेकिन जॉन सीना इसकी बराबरी करें, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” फ्लेयर के खिताबों की संख्या 16 से 25 के बीच में है। नेचर बॉय के करियर में खिताब को लेकर कई विवाद हुए हैं। कुछ उनके पक्ष में रहे तो कुछ नहीं रहे। फ्लेयर के कुछ खिताबों को इसलिए नहीं गिना गया क्योंकि लाइव इवेंट्स पर जल्दबाज़ी में उनकी स्टोरीलाइन बदली गयी थी। अफवाहें हैं की सीना अपना 16 वां ख़िताब रैसलमेनिया 33 पर जीतेंगे। सीना के पास आखरी बार ख़िताब साल 2014 के समरस्लैम पर था, जहाँ पर ब्रॉक ने उन्हें बहुत पीटा। कई लोग ऐसे हैं जो फ्लेयर के ख़िताब को सबसे ऊंचा मानते हैं और नहीं चाहते कि सीना इसकी बराबरी करें, क्योंकि सीना फ्लेयर की तरह तकनीकी रैसलर नहीं हैं। सीना पर पुश को बर्बाद करने और टैलेंट को दबाने के आरोप लग चुके हैं, इतना की अब एरीना में झिलमिलाहट के कारण उनके चियर्स में कमी आई है। इन सब बातों के बावजूद ये बात पक्की है कि WWE जल्दी ही सीना की बुकिंग फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ने की ओर करेगी।