लगता है रोमन रेन्स की रॉ में हुई हार का विषय अभी ठंडा होता नहीं दिख रहा है, सभी लोग इस मैच के बाद काफी चौंक गए थे। और किसी को समझ नहीं आया की अब लगातार रोमन क्यों हार रहे हैं। लोगों से मिलने वाली बू की वजह से कहीं ऐसा हुआ हो या किसी और वजह से लेकिन इस बात से एक महान पूर्व स्टार रिक फ्लेयर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होने अपने एक शो में कहा की रोमन रेन्स की फ़िन पर जीत होनी चाहिए थी। 16 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन ने कहा,"डॉल्फ का फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में आना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। मेरे दोस्त डॉल्फ ये डिज़र्व करते थे। "मुझे लगता है की रॉ के मेन इवैंट में रोमन की जीत होनी चाहिए थी। मैं रोमन का एक बड़ा फैन हूँ। मैं ये नहीं कह रहा हूँ की फ़िन अच्छे रैसलर नहीं हैं, मैं बस रोमन का फैन हूँ और इसी वजह से मैं उनकी साइड ले रहा हूँ। "मैं ये भी कहना चाहूँगा की सैथ रॉलिन्स vs फ़िन बैलर से भी बड़ा मैच होगा डीन एम्ब्रोज़ vs डॉल्फ ज़िगलर। सैथ एक बेहतरीन रैसलर हैं और इस लड़ाई में वो पता भी चल जाएगा। दूसरी तरफ मैं रैंडी ऑर्टन की वापसी से काफी खुश हूँ।" रिक फ्लेयर पहले भी खुलके रोमन के समर्थन में बोलते रहे हैं, और इस बार भी उन्होने अपने विचार रखने में कोई हिचक नहीं दिखाई। अब देखते हैं की रोमन के साथ WWE क्या नया करती है।