अभी हाल ही में WWE टेबल फॉर 3 के एपिसोड में लैजेंड और चैंपियन रिक फ्लेयर ने शिरकत की। रिक फ्लेयर ने रैंडी ऑर्टन के साथ काफी वक्त गुजारा, इन दोनों ने लैगेसी के तौर पर काम किया। रिक फ्लेयर ने यहां पर रैंडी ऑर्टन के साथ बीते दिनों की बारे में बात की। रिक फ्लेयर ने कहा कि,रैंडी ऑर्टन को अब जल्द से जल्द रिटायर होकर हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाना चाहिए। रिक फ्लेयर पहले से हॉल ऑफ फेम में शामिल है। एवेल्यूशन में रिक फ्लेयर ,रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच थे। रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच पहले से वहां मौजूद है। रिक फ्लेयर चाहते है कि रैंडी भी अब जल्द से जल्द वहां आ जाएं, तांकि एवेल्यूशन पूरी हो जाए। 2003 से 2005 तक एवेल्यूशन का जमाना था। इन्होंने उस टाइम काफी महारथ हासिल की थी। पूरे WWE यूनिवर्स को इन्होंने अपने नाम कर लिया था। चाहे वो अच्छाई में हो या बुराई में। रिक फ्लेयर ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि वो जल्द से जल्द रिटायर हो जाए। अब बहुत पैसा कमा लिया। इतना बहुत है। मुझे अब हॉल ऑफ फेम में तीसरा साथी चाहिए। तांकि एवेल्यूशन पूरी हो सकें। रैंडी ऑर्टन को WWE में 16 साल हो चुके है। और कोई भी ऐसी चीज यहां नहीं बची है जो उन्होंने हासिल नहीं की है। अभी तक के इतिहास में ऑर्टन को सिर्फ शोल्डर इंजरी आई है। लेकिन सभी को कहीं ना कहीं कुछ होते रहता है। हो सकता है कि करियर के अंत में वो इंजरी से जूझ जाएं। इस साल जॉन सीना ने रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रैंडी ऑर्टन भी 13 टाइटल जीते चुके है। उम्मीद ऐसी भी कर सकते है कि रैंडी ऑर्टन सीना और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ये तब हो पाएगा जब वो यहीं रहेंंगे। ऐसा ना हो की वो कहीं और फाइटिंग करें। मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ होगा। अगर वो यहां जीत जाते है तो वो 14 वीं बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लेंगे।