WWE ने हाल ही में घोषणा कि है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप के मैच में रिक फ्लेयर रिंग साइड में मौजूद नहीं रहेंगे। उस मैच मे शार्लेट का सामना सबमिशन मैच में नताल्या के साथ होगा। रॉ के पिछले एपिसोड में भी रिक फ्लेयर रिंग के बाहर मौजूद नहीं थे।वो कुछ लाइव इवेंट्स को भी मिस कर चुके हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम ने कन्फर्म किया है कि रिक फ्लेयर लगातार दूसरे हफ्ते भी वीकेंड्स के लाइव इवेंट्स को मिस करेंगे। ये काफी मजेदार है कि उनके ग्रह नगर नॉर्थ कैरोलाइना में होने वाले लाइव इवेंट के लिए ही उन्हें एडवर्टाइज नहीं किया गया। रॉ और स्मैकडाउन को छोड़कर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन 27 अप्रैल के बाद से किसी भी लाइव इवेंट में नजर नहीं आए हैं। 27 अप्रैल को रिक फ्लेयर लोगान एयरपोर्ट पर चिल्लाते हुए पाए गए। ऐसा लग रहा था कि वो नशे में हैं। बाद में पता चला कि उनके सिर पर कट था, जिसकी वजह से वो ऐसी बिहेव कर रहे थे। मेडिकल स्टाफ का कन्फर्म किया कि वो नशे में नहीं है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनके सिर से काफी खून बह रहा था।