Ad
रिक फ्लेयर का चार बार तलाक हो चुका है और वहीँ ये आंकड़ा शार्लेट के लिए दो बार है। 2010 में उन्होंने रिकी जॉनसन से शादी की। लेकिन ये शादी ज्यादा समय न टिकी। साल 2008 में शार्लेट और जॉनसन के खिलाफ आरोप लगे थे (इसका जिक्र हम आगे करेंगे) उसका बाद उन्होंने साल 2013 में थॉमस लातीमेर से शादी की। लातीमेर को NXT में केनेथ कैमरून के नाम से जाना जाता था और अब वे ब्रम के नाम से TNA में काम करते हैं। घरेलू हिंसा के बाद शार्लेट ने ब्रम से 29 मई 2015 को तलाक ले लिया।
Edited by Staff Editor