WWE के दिग्गज लैजेंड्री सुपरस्टार रिक फ्लेयर अब हॉस्पिटल से बाहर आ चुके हैं जिसके बाद उन्होंने पहली बार अपने फैंस के सामने दस्तक दी। रिक फ्लेयर, वैंडी बारलो के साथ रिवरसाइड मिलट्री अकादमी गए थे। जिसमें वो काफी अच्छे और सही सेहत के साथ दिखाई दे रहे थे।
16 के बार के पूर्व चैंपियन और दिग्गज रिक फ्लेयर को कुछ वक्त पहले हॉस्पिटल में काफी नाजुक हालत में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उस वक्त काफी सारी समस्याएं सामने आई थी लेकिन इस दिग्गज ने रिंग के बाद हॉस्पिटल की जंग भी जीत ली और ठीक होकर बाहर आए। एक वक्त पर रिक फ्लेयर हॉस्पिटल में लगभग कोमा में चले गए थे लेकिन अब दिग्गज के साथ सब कुछ ठीक है। रिक फ्लेयर के ट्विटर से फैंस को उनकी हर हरकत की जानकारी मिलती रहती हैं, जबकि कुछ समय पहले रिक फ्लेयर ने हॉस्पिटल से अपने ट्विटर अकाउंट से खुद कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। हाल ही के पोस्ट में रिक फ्लेयर ने रिवरसाइड मिलट्री अकादमी की तस्वीरें डाली है। जबकि कुछ समस पहले रिक ने लैजेंडरी बास्केटबॉल खिलाड़ी चार्लस बार्केले से साथ हॉस्पिटल की फोटो पोस्ट की थी। जब वो उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे।On His Way And Looking Good! The Seabass! Thanks For Having Us Riverside Military! pic.twitter.com/OB6WgFeXHx
— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) September 15, 2017
खैर, रिक को फिट देखकर उनके फैंस काफी खुश है और उम्मीद कर रहे है कि वो जल्द ही WWE की रिंग में लौटे और फैंस के लिए कुछ खास करे।
Look Who Popped In Today! Sir Charles ? pic.twitter.com/GVl3elpDAH — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) September 14, 2017