रिकार्डो रोड्रिगेज़ ने लिया प्रोफेशनल रैसलिंग से संन्यास

पूर्व WWE टैलंट रिकार्डो रोड्रिगेज़ ने रैसलिंग से सन्यास का ऐलान कर दिया। पूर्व WWE अनाउंसर, मैनेजर और इन रिंग टैलंट ने फेसबुक के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। रोड़िरगेज पूर्व WWE रैसलर अल्बर्टो डैल रियो के पर्सनल रिंग अनाउंसर और रिंग मैनेजर थे, इसके अलावा उन्होंने ध्यान भटककर डैल रियो को कई मैच जिताए। रोड्रिगेज़ को WWE ने 30 जुलाई 2014 को रिलीज कर दिया था। पूर्व मैनेजर, अनाउंसर और इनरिंग टैलंट रिकार्डो रोड्रिगेज़ ने फेसबुक के जरिए इस खबर को सबतक पहुंचाया। उन्होंने लिखा, "मैं अब लड़ूँगा नहीं, मैं बस ट्रेन और टीच ही करूंगा, मैं वो अच्छा करता हूँ, इसलिए मैं उसी को आगे बढ़ाना चाहूँगा।" इस समय कोई भी रोड्रिगेज़ की मौजूदा हालत से वाकिफ नहीं है। उनके पोस्ट से एक चीज तो साफ हो गई कि अब वो दोबारा रैसल नहीं करेंगे। इस खबर से सबको हैरानी हुई है, क्योंकि अभी वो सिर्फ 31 साल के हैं और अभी उनके अंदर काफी रैसलिंग बाकी है। हो सकता है कि उनके रिटायरमेंट का कारण कोई चोट ना हो। रिटायर होने के बाद भी वो रैसलर्स को ट्रेन करते रहेंगे और ऐसा पहली बार नहीं होगा, जब वो ट्रेनर की भूमिका में नज़र आएंगे। इससे पहले वो NXT में ब्रोडस क्ले को कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने भारत में ग्रेट खली की एकेडमी में बच्चों में ट्रेन कर चुके हैं उनके पोस्ट पर एक बार फिर ध्यान दें, तो वो रैसलर्स को तैयार करेंगे। रोड्रिगेज़ के पास काफी अनुभाव है और उन्होंने ग्रेट खली एकेडमी में बहुत से बच्चों को पढ़ाया, इसके अलावा वो TNA रैसलर ब्रोडस क्ले के भी कोच रहे हैं।