मंडे नाइट रॉ और क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार रिच स्वॉन को उनके ऊपर लगे सभी आरापों से बरी कर दिया गया है। पिछले साल दिसंबर में उनके ऊपर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए गए थे। स्वॉन को 10 दिसंबर 2017 को फ्लोरिडा से गिरफ्तार किया गया था। उनके ऊपर अपनी पत्नी और प्रोफेशनल सू युंग को गलत तरीके से कैद करने का इल्जाम लगाया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद WWE ने स्वॉन को सस्पेंड कर दिया औऱ साथ ही में उन्हें मिलने वाला चैंपियनशिप मैच का मौका भी उनके हाथ से चले गया। स्वॉन को कोर्ट में पेशी के दौरान उनके ऊपर लगाए सारे आरोपों से बरी कर दिया गया। पुलिस ने जो रिपोर्ट शेयर की उसमें लिखा था कि स्वॉन ने अपनी वाइफ को उनकी परफॉर्मेंस की आलोचना की थी, जिसके बाद इन दोनों के बीच बहस की शुरूआत हुई। रिपोर्ट में लिखा था कि लुंग कार से निकल गईं, लेकिन स्वॉन ने उन्हें जाने नहीं दिया और एक बार फिर अंदर की तरफ खींचा। रिपोर्ट में यह चीज भी कही गई है कि युंग को मारा गया और उसके बाद ही पुलिस तक यह मामला पहुंचा और स्वॉन को गिरफ्तार किया गया। युंग ने अथॉरिटी को बताया कि स्वॉन को टेंपर इशू है। हालांकि स्वॉन ने कहा कि उन्होंने युंग के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की और न ही उनके ऊपर हमला किया। उनके मुताबिक उन्हें युंग के फोन की जरूरत थी, जिसकी मदद से वो घर जा सकते थे। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का हाल ही में इंटरव्यू लिया गया था, जिसमें उनसे स्वॉन के WWE में फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में इन दोनों ने कहा था कि जबतक यह मामला खत्म नहीं हो जाता, उनके ऊपर से सस्पेंशन नहीं हटेगा। हालांकि उनके अब बेकसूर साबित होने के बाद जल्द ही उनकी WWE में एक बार फिर वापसी देखने को मिल सकती है।