WWE से निकाले गए पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन ने Impact Wrestling में किया डैब्यू

साल 2017 के दिसंबर महीने में घरेलू हिंसा के आरोप सामने आने के बाद WWE ने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन को कंपनी से निकाल दिया था। 15 मई 2018 को इम्पैक्ट रैसलिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एलान किया था कि रिच स्वॉन इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ जुड़ गए हैं। इस हफ्ते के इम्पैक्ट रैसलिंग के एपिसोड के दौरान रिच स्वॉन ने डैब्यू किया और मैच लड़ा। अपने इम्पैक्ट डैब्यू में रिच स्वॉन का सामना ट्रेवर ली के साथ हुआ। एक अच्छे लंबे मैच के बाद रिच स्वॉन को जीत हासिल हुई। स्वॉन ने फीनिक्स स्पलैश मारकर मैच को जीता और WWE की विरोधी कंपनी में अपना शानदार डैब्यू किया। स्वॉन जिस तरह से डांस करते हुए WWE रिंग में एंट्री करते थे, वैसे ही एंट्री उनकी रिच स्वॉन की रही।

आपको बता दें कि मार्च महीने में रिच स्वॉन ने एलान किया था कि वो प्रो रैसलिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनकी रिंग में वापसी हो गई है। शायद स्वॉन को इम्पैक्ट रैसलिंग से अच्छा ऑफर मिला होगा। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन काफी अच्छे रैसलर हैं और उनके WWE में हुए मैच काफी शानदार रहे हैं। अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा के आरोप में रिच स्वॉन को दिसंबर 2017 में कंपनी ने सस्पेंड कर दिया था। बाद में दोनों पार्टियों द्वारा आरोप वापिस लेने की वजह से मामला रफा-दफा हो गया था। उसके बाद खबरें सामने आ रही थी कि WWE में जल्द ही रिच स्वॉन की वापसी हो सकती है। लेकिन WWE ने 15 फरवरी को जानकारी दी कि कंपनी ने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन को रिलीज़ कर दिया है।

27 साल के पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन का असली नाम रिचर्ड एलन स्वॉन है। स्वॉन ने इवॉल्व, फुल इम्पैक्ट प्रो, प्रो रैसलिंग गुरिल्ला, चिकारा, कॉम्बैट जोन, ड्रेगन गेट USA, जर्सी ऑल प्रो रैसलिंग में काफी काम कर अपना नाम बनाया।