WWE ने अपने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन को हाल ही में कंपनी से निकाल दिया था। WWE का कहना था कि कंपनी और रिच स्वॉन के बीच हुई सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है। स्वॉन को निकाले जाने के बाद फैंस उनके भविष्य को लेकर चिंतित थे कि अब आखिर रिच स्वॉन क्या करेंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि रिच स्वॉन हाउस ऑफ हार्डकोर के शोज़ में नजर आएंगे। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रिच स्वॉन को 23 और 24 मार्च को न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया में होने वाले हाउस ऑफ हार्डकोर के मैच कार्ड में शामिल किया गया है। हाउस ऑफ हार्डकोर का शो रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान 7 अप्रैल को भी होगा, जिसमें रिच स्वॉन हिस्सा लेंगे। हाउस ऑफ हार्डकोर ने टॉमी ड्रीमर ने इस बारे में जानकारी दी। रिच स्वॉन ने इस इवेंट को लेकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन उन्होंने टॉमी के ट्वीट को रीट्वीट जरूर किया। Welcome to NO POLITICS NO BS JUST WRESTLING@GottaGetSwann 3/23 @HouseofHardcore 38 St.James NY 3/24 @HouseofHardcore 39 PHILLY 4/7 @HouseofHardcore 40 New Orleans Tickets & infohttps://t.co/3hQxwCl5kU — Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) February 16, 2018 WWE सुपरस्टार रिच स्वॉन को पुलिस ने घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसकी वजह से WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद भी WWE ने रिच स्वॉन का सस्पेंशन वापिस नहीं लिया। रिच स्वॉन की गिरफ्तारी से पहले उन्हें WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए रीमैच लड़ना था। रैसलिंग फैंस को लग रहा था कि आरोपों से बरी होने के बाद वो फिर से WWE में लौटेंगे। क्रूजरवेट डिवीजन से एंजो अमोरे को भी रिलीज़ कर दिया गया है और ऐसे में 205 लाइव में चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट को देखकर लग रहा था कि रिच स्वॉन की वापसी हो सकती है। फिलहाल एंजो अमोरे को रिलीज़ किए जाने के बाद से क्रूजरवेट चैंपियनशिप खाली पड़ी है।