रिक फ्लेयर एक ऐसे इंसान हैं जो रिटायरमेंट के बाद भी WWE की सेवा कर रहे हैं, उन्होने अपनी बेटी को लॉंच करके एक स्टार बना दिया है, चाहे लोग शार्लेट से नफरत करें या प्यार पर शार्लेट अब सबकी नज़रों में आ चुकी हैं। रिक ने अब वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेन्स के बारे में अपने विचार खुलके रखे हैं। उन्होने क्रिस जैरीको के एक शो में कहा की उन्होने रेन्स के बारे में जो भी कहा था वो सच साबित हो रहा है। उन्होने कहा,"आपको नहीं पता की लोग कैसे रिएक्ट करने वाले हैं। आप कुछ भी प्लैन कर सकते हैं, लेकिन लोग इसे कैसे लेंगे ये उन पर ही डिपेंड करता है। मुझे लगता है WWE को शुरू में रेन्स के साथ दिक्कत हुई। "पर अब सब बेहतरीन चल रहा है। उनके पास अब ऐसा रैसलर है जो कभी भी सैथ रॉलिन्स को चैलेंज दे सकता है। इससे उन्होने एक बड़ी दुश्मनी बना दी है। वो बेहतरीन हैं, और उनमें काफी काबिलियत है। मैंने उनके बारे में पहले यही सब कहा था, जो अब सही साबित हो रहा है।" रिक फ्लेयर पहले भी कई जगह रोमन रेन्स की तारीफ कर चुके हैं, उन्होने कई बार कहा है की किसी भी स्टार को जज करने के लिए थोड़ा समय लेना चाहिए, और कठिन परिश्रम हमेशा मदद करता है।