WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। अगले हफ्ते का एपिसोड भी शानदार होगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड होगा। WWE ने इस एपिसोड के लिए एक ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। अगले हफ्ते रिकोशे (Ricochet) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दो फेमस सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।WWE@WWE.@KingRicochet defends the #ICTitle against @AngelGarzaWwe and @humberto_wwe in a Triple Threat Match next week on #WrestleMania #SmackDown!7:16 AM · Mar 26, 20222521354.@KingRicochet defends the #ICTitle against @AngelGarzaWwe and @humberto_wwe in a Triple Threat Match next week on #WrestleMania #SmackDown! https://t.co/hQgPbTHaI8WWE ने किया धमाकेदार मुकाबले का ऐलान, फैंस को मिलेगा सरप्राइजदरअसल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रिकोशे को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। रिकोशे का मुकाबला पहले एंजल से हुआ। ये चैंपियनशिप कंटेंडर मैच था। इस मैच में हम्बर्टो ने दखलअंदाजी की और एंजल की जीत हो गई। इसके बाद रिकोशे काफी गुस्से में आ गए। रिकोशे ने हम्बर्टो को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस मैच में एंजल ने हम्बर्टो की मदद की। हम्बर्टो ने काउंट आउट के जरिए जीत हासिल कर ली। WWE ने शो के दौरान ही अगले हफ्ते के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया। अगले हफ्ते अब रिकोशे अपनी चैंपियनशिप को एंजल और हम्बर्टो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हम्बर्टो और एंगल कजिन भाई हैं। अब अगले हफ्ते दोनों एक्शन में नजर आएंगे। या फिर ये दोनों मिलकर रिकोशे के साथ लड़ सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर रिकोशे को बड़ा झटका लगेगा। कुछ ही हफ्ते पहले रिकोशे ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सैमी जेन को हराकर जीती थी। इस हफ्ते लगातार उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा और ये किसी को समझ नहीं आया। वैसे WrestleMania के लिए रिकोशे के मैच का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। शायद अगले हफ्ते ये भी देखने को मिल सकता है। अगर रिकोशे अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे तो फिर इसके बाद उनके मैच का ऐलान हो जाएगा। रिकोशे को इस बार मिली हार से जरूर परेशानी हुई होगी। फैंस को भी ये बात अच्छी नहीं लगी। अब देखना होगा कि रिकोशे अगले हफ्ते अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर पाएंगे या नहीं। वैसे काफी लंबे समय बाद WWE ने रिकोशे को पुश दिया है। अगर ये पुश बंद कर दिया तो फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।