WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) का जबरदस्त मैच हुआ था। इस मैच का अंत विवादित रहा। बैलर जब टॉप रोप पर चढ़े तब सभी रोप्स टूट गई। रेंस और बैलर की इस बुकिंग से बहुत लोग गुस्से में नजर आए। WWE सुपरस्टार रिकोशे भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है। रिकोशे (Ricochet) ने एक ट्वीट को लाइक कर नाराजगी जताई और WWE के ऊपर खराब बुकिंग के लिए आरोप लगाए।WWE द्वारा की गई बुकिंग से सभी लोग नाराज नजर आएरोमन रेंस और डीमन फिन बैलर के बीच अच्छा मैच हुआ था। मैच का अंत विवादों में घिर गया। वैसे डीमन कैरेक्टर में बैलर को पहली बार हार का सामना भी करना पड़ा। इस चीज के बारे में भी किसी ने नहीं सोचा था। मैच के अंत में रोमन रेंस ने शानदार स्पीयर बैलर को बैरीकेड में मारा। इसके बाद डीमन का असली रूप बाहर आया और ऐसा लगा कि वो जीत जाएंगे। डीमन ने रेंस को रिंग के अंदर भेजा और इसके बाद वो टॉप रोप पर चढ़े लेकिन अचानक रोप्स टूट गई। ये बात किसी को समझ नहीं आई। रोमन रेंस ने इसके बाद डीमन को स्पीयर मारकर मैच जीत लिया। WWE Creative Humor@WWECreative_ishWhen it comes to whether @WWERomanReigns or @FinnBalor is leaving Extreme Rules Universal Champion the only Prince who gets a say is in Saudi Arabia #ExtremeRules2:51 AM · Sep 27, 202116315When it comes to whether @WWERomanReigns or @FinnBalor is leaving Extreme Rules Universal Champion the only Prince who gets a say is in Saudi Arabia #ExtremeRulesरोमन रेंस और बैलर की खराब बुकिंग को लेकर ट्वीट किया गया था और रिकोशे ने इसे लाइक किया। इसका मतलब साफ है कि रिकोशे ने भी इसे खराब निर्णय बताया।रिकोशे ने ट्वीट को किया लाइकरोमन रेंस और डीमन फिन बैलर का मैच सभी ने पसंद किया लेकिन इसके अंत से सभी नाराज नजर आए। सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी गुस्से में नजर आए। बैलर को भी डीमन अवतार में हार का सामना करना पड़ा और इससे भी कोई खुश नहीं था। रिकोशे इस समय रेड ब्रांड में परफॉर्म कर रहे हैं। फिलहाल वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है। आने वाले समय में वो जरूर किसी बड़े टाइटल पिक्चर में नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस की अब राइवलरी बैलर के साथ लगभग खत्म हो गई है। रेंस की असली राइवलरी अब ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू होगी।