WWE रॉयल रम्बल पीपीवी को होने में बस चंद दिन ही बाकी हैं। रॉयल रम्बल पीपीवी की सबसे बड़ी खासियत रम्बल मैच होता है, जिसको जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का मौका मिलता है। ऐसे में दुनिया भर के फैंस से लेकर WWE के रैसलर्स भी रॉयल रम्बल को लेकर खासे उत्साहित हैं। हर किसी का कोई न कोई फेवरेट रैसलर होता है। आपमें से कई सारे लोग होंगे जो रोमन रेंस को पसंद करते होंगे तो वहीं कुछ लोग जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स जैसे रैसलरों को पसंद करते होंगे। सभी फैंस अपने-अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के रॉयल रम्बल मैच जीतने की उम्मीद में होंगे। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें WWE परफॉर्मेंस सैंटर के रैसलरों से उनके फेवरेट स्टार के बारे में पूछा, जो इस साल का रॉयल रम्बल जीत सकते हैं। WWE के इन रैसलरों में से किसी ने शिंस्के नाकामुरा, किसी ने रोमन रेंस, किसी ने द मिज़, फिन बैलर की जीत की भविष्यवाणी की।
WWE सुपरस्टार रीना गोंजालेज़ ने रैंडी ऑर्टन को इस बार के रम्बल मैच का विजेता बताया और कहा कि वाइपर कभी भी अटैक कर सकता है। वहीं WWE NXT के बड़े सुपरस्टार और अनडिस्प्यूटेड एरा टीम के लीडर एडम कोल ने कहा कि अगर उन्हें 2018 के रॉयल रम्बल मैच विनर का नाम चुनना पड़ा तो वो फिन बैलर होंगे। रेया रिप्ली ने बताया कि वो चाहती हैं रॉयल रम्बल मैच में द मिज़ की जीत हो। एरिक बूगेनहेगन ने जॉन सीना की जीत की भविष्यवाणी की। WWE NXT विमेंस चैंपियन एंबर मून चाहती हैं कि रम्बल मैच को शिंस्के नाकामुरा जीतें। हाल ही में WWE का हिस्सा बने इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट के सबसे फेमस रैसलरों में से एक रिकोशे (ट्रेवर मान) ने रोमन रेंस की जीत की भविष्यवाणी की। रिकोशे ने कहा कि रॉयल रम्बल मैच रोमन रेंस ही जीतेंगे क्योंकि वो द बिग डॉग हैं।