WrestleMania 39: WWE सुपरस्टार रिकोशे (Ricochet) ने अपने टैग टीम पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के साथ रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बड़े मुकाबले में जगह बनाने के बाद अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, रिकोशे & ब्रॉन स्ट्रोमैन इस इवेंट में WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच में कम्पीट करने वाले हैं। रिकोशे इस मैच में जगह बनाने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
रिकोशे ने इस मैच में जगह बनाने के बाद अपने ट्वीट में लिखा-
"यह मैच धमाकेदार होने वाला है। मामा मैं WrestleMania में जा रहा हूं।"
बता दें, मेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे के अलावा स्ट्रीट प्रॉफिट्स, वाइकिंग रेडर्स और अल्फा अकादमी हिस्सा लेने जा रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे इस हफ्ते Raw में हुए टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी को हराने में भी कामयाब रहे थे। अब यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे मेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने रिकोशे को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने हाल ही में Sportskeeda के The Wrestling Outlaws पर बात की और इस दौरान उन्होंने रिकोशे का जिक्र करते हुए बताया कि क्यों रिकोशे को बड़ा पुश नहीं दिया जा रहा है। EC3 ने कहा-
"दुर्भाग्यवश, वो (रिकोशे) अट्रैक्शन हो सकते हैं और उन्हें अट्रैक्शन होना चाहिए। वापसी के बाद एक हार और अच्छी तरह इस्तेमाल नहीं होना, यह उन्हें दूसरों का बेहतर रूप बनाती है। और, यह WWE के साथ समस्या है। कोई भी भीड़ से अलग हटकर नहीं रह सकता।"
उन्होंने आगे कहा-
"इस तरह आप अट्रैक्शन बिल्ड करते हैं। इस तरह आप आंद्रे द जायंट, हल्क होगन बिल्ड करते हैं। इस वक्त हार से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे नहीं लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी। रेसलर्स को प्रोटेक्ट करके ही स्टार्स तैयार किए जाते हैं, कुछ भी नहीं बदला है।"
बता दें, जब EC3 WWE का हिस्सा थे तो उन्हें रिकोशे के साथ लॉकर रूम शेयर करने का मौका मिला था। उनका मानना है कि रिकोशे बैकस्टेज पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर ही बड़े स्टार बन पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।