WWE सुपरस्टार रिडल (Riddle) इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं। रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियन के तौर पर रिडल इस समय रिंग में नजर आते हैं। रिडल ने उम्मीद जताई है कि वो अगले साल Royal Rumble मैच जीतेंगे। हाल ही में WWE ने अगले साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) की तारीख और जगह का ऐलान किया था। अगले साल 29 जनवरी को इस पीपीवी का आयोजन होगा। WWE में इस समय रिडल अच्छा काम कर रहे हैंरिडल की नजरें अगले साल Royal Rumble मैच जीतने पर है। रिडल ने कहा कि उनका पहला Royal Rumble अच्छा नहीं रहा। Out of Character पॉडकास्ट को हाल ही में रिडल ने अपना इंटरव्यू दिया। रिडल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, मुझे लगता है कि मैं अगले साल Royal Rumble मैच का विजेता बनूंगा। पहली बार मेरा अनुभव इस मैच को लेकर अच्छा नहीं रहा था। दूसरी बार जरूर अनुभव अच्छा रहा। मैंने अपने फेवरेट रेसलर्स के साथ यहां काम किया। अब मुझे लगता है कि मेरा वक्त आ गया है। मैंं जरूर अगले साल Royal Rumble जीतूंगा। फैंस को ये देखकर बहुत मजा आएगा। कंपनी के लिए काफी नया चेहरा होगा।रिडल ने कहा कि अगर वो Royal Rumble जीतेंगे तो फिर टॉप के सुपरस्टार बन जाएंगे। वैसे रिडल जिस अंदाज में परफॉर्म करते हैं वो शानदार रहता है। फ्यूचर में जरूर वो Royal Rumble के विजेता बनेंगे। रैंडी ऑर्टन के साथ टैग टीम में काम करने से उन्हें बहुत फायदा मिल रहा है। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है।Ryan Satin@ryansatinBROOOO! Today's #OutOfCharacter w/ @SuperKingofBros is available now on YouTube & podcast platforms.45-mins chatting about RKBro, his matches with Sheamus, freedom on the mic, PWG, maturing, Goldberg and more!AUDIO ⏩ podcasts.apple.com/us/podcast/out…VIDEO ⏩ youtu.be/Cmc9bNYPrXE11:57 AM · Sep 27, 202113028BROOOO! Today's #OutOfCharacter w/ @SuperKingofBros is available now on YouTube & podcast platforms.45-mins chatting about RKBro, his matches with Sheamus, freedom on the mic, PWG, maturing, Goldberg and more!AUDIO ⏩ podcasts.apple.com/us/podcast/out…VIDEO ⏩ youtu.be/Cmc9bNYPrXE https://t.co/Tn9N6jMOHkरिडल वैसे हमेशा से फैंस के फेवरेट रहे हैं। रिंग में उनके कैरेक्टर को काफी सराहा जाता है। कुछ अलग अंदाज में रिंग में हमेशा से रिडल नजर आए है। मेन रोस्टर में आने के बाद भी WWE द्वारा उन्हें अच्छा पुश दिया गया। कुछ बड़े सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने अच्छे मैच लड़े। फ्यूचर में जरूर किसी बड़े टाइटल के साथ वो नजर आएंगे। फैंस भी चाहते हैं कि रिडल किसी बड़ी चैंपियनशिप पर कब्जा करें। रिडल ने इस बार बड़ा बयान दे दिया है। देखना होगा कि क्या वो अगले साल Royal Rumble जीतेंगे या नहीं।